
अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का मानना है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे, तो बाकी टीमों को भारत को हराने का मौका और आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए महान खिलाड़ी और दिग्गज हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज का यह बयान एक इंटरव्यू में आया था, जहाँ उन्होंने कहा कि अगर विराट और रोहित 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे, तो विरोधी टीमों को जीतने का बेहतर मौका मिलेगा।
गुरबाज ने कहा – एक अफगानिस्तान खिलाड़ी होने के नाते, मैं खुश होऊंगा अगर वे दोनों टीम में ना हों। क्योंकि अगर वे नहीं होंगे तो विरोधी टीमों के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। वे लीजेंड्स हैं, कोई यह नहीं कह सकता कि विराट और रोहित एक टीम में नहीं होने चाहिए।
गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और T20 फार्मेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन दोनों का पूरा ध्यान 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर है, जो दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होना है। इस साल दोनों ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है विराट का औसत 53.77 (11 पारियां) और रोहित का 51 (12 पारियां) है।
जब मुश्किल में होता हूं तो विराट भैया को कॉल करता हूं: गुरबाज
गुरबाज ने बताया कि जब वह फॉर्म में नहीं होते या किसी समस्या से जूझ रहे होते हैं, तो वह विराट कोहली से सलाह लेते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में खराब फॉर्म के दौरान बात करने के बाद उन्होंने अगले ही मैच में 90 रन से अधिक की पारी खेली।
उन्होंने कहा – मैं कभी कभी विराट भैया को फोन करता हूँ और मदद मांगता हूँ। वह हमेशा बात करने और सलाह देने के लिए तैयार रहते हैं। वह चीजों को बहुत आसान रखते हैं बस मेहनत करो और खेल का मजा लो। अगर आप खेल का आनंद नहीं ले सकते, तो प्रदर्शन भी नहीं कर पाओगे। गुरबाज ने आगे कहा कि पिछले तीन सालों से विराट हमेशा उनका समर्थन करते रहे हैं, चाहे मैसेज हो या कॉल।









