ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने, आईपीएल 2024 के दौरान 24.75 करोड़ की रिकाॅर्ड कीमत में खरीदा था। हालांकि, तेज गेंदबाज ने लीग मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन जब प्लेऑफ समेत फाइनल मैच की बात आई, तो स्टार्क ने अपनी उपयोगिता साबित की और केकेआर को तीसरी बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
स्टार्क को टीम में बैक करने में उस समय टीम के मेंटर रहे व पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। गंभीर की वजह से ही स्टार्स ने फाइनल मैच खेला और वह तुरुप का इक्का साबित हुए। साथ ही बता दें कि अभी तक केकेआर ने कुल तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। इस दौरान गंभीर किसी ना किसी तौर पर टीम के साथ जुड़े रहे हैं।
गंभीर ने साल 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था, तो वहीं साल 2024 में मेंटरशिप की वजह से उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर, अब केकेआर के साथ आईपीएल में अपने पहले सीजन को लेकर स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है। स्टार्क का कहना है कि गंभीर खेल के एक शानदार विचार रखने वाले खिलाड़ी हैं।
मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में मिचेल स्टार्क ने कहा- कोलकाता में अगर मैं अपने अनुभव को बताऊं, तो वह (गंभीर) खेल के शानदार विचारक हैं। वह हमेशा प्रतिद्वंद्वी के बारे में सोचता रहता है कि उसे गेंदबाजी आक्रमण के रूप में कैसे आउट किया जाए या बल्लेबाजी आक्रमण के रूप में रन कैसे बनाए जाएं।
स्टार्क ने आगे कहा- यह सिर्फ व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं है, यह हमेशा टीम के फोकस के बारे में है। छोटी-छोटी चीजों में टाॅप पर कैसे पहुंचा जाए, इसे वह तकनीकों में या फील्ड प्लेसमेंट या इस तरह की किसी भी चीज में देख सकता है।