
पूर्व राष्ट्रीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने बहुत तेजी से तरक्की की है, जिससे वह पिछले 12 महीनों में ‘सबसे बेहतर बल्लेबाज’ बन गए हैं। मंगलवार, 25 मार्च को, श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) पर पंजाब किंग्स (PBKS) की 11 रन की जीत में मैच विनिंग पारी खेली।
अय्यर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। पंजाब ने इस मैच में गुजरात के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में GT 20 ओवर में 243 रन ही बना सकी। गांगुली का मानना है कि 30 वर्षीय अय्यर ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए अपने खेल को काफी बेहतर किया है।
सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर को लेकर शेयर किया ये पोस्ट
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने एक्स पर लिखा कि, “श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में सबसे बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं। वह सभी प्रारूपों के लिए तैयार हैं। शॉर्ट पिच बॉल को लेकर कुछ दिक्क्तों का सामना करने के बाद उनमें सुधार देखना शानदार है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अय्यर पिछले एक साल में सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं।
अय्यर को लेकर गांगुली के इस पोस्ट के बाद फैन्स को उम्मीद है कि इस बल्लेबाज को भारत की टी-20 टीम में मौका मिलेगा। बता दें कि पंजाब किंग्स ने 11 रन से गुजरात को हराने में सफलता हासिल की। अय्यर ने अपनी पारी में 5 चौके और 9 छक्के लगाने में सफलता हासिल की।
अय्यर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं। अय्यर के नाम अबतक 224 टी20 मैच में कुल 6071 रन दर्ज है। अय्यर ने टी-20 में तीन शतक और 38 अर्धशतक जमाए हैं। भारत की ओऱ से टी-20 में 6000 रन पूरा करने वाले अय्यर 15वें खिलाड़ी हैं। इस समय टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने 12945 रन अबतक टी-20 में बनाए हैं।