
IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी, जिसमें पिछले सीजन की तरह कुछ चौंकाने वाली खरीददार सामने आ सकती हैं। कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों की बड़ी बोली मिलेगी, तो वहीं कुछ मशहूर क्रिकेटर बिना किसी खरीददार के रह जाएंगे।
हालांकि, आईपीएल ऑक्श में यह पहली बार नहीं होगा, जब किसी बड़े खिलाड़ी को कोई खरीददार न मिले। इससे पहले भी कुछ बड़े खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्श का हिस्सा बनकर पछतावा हुआ। आज हम यहां ऐसे 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो नीलामी में शामिल होकर निराश हुए, क्योंकि उनके लिए किसी टीम ने बोली ही नहीं लगाई:
1. पृथ्वी शॉ

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का अनसोल्ड रहना आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा झटका था। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी, लेकिन फिर भी किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए लंबे समय तक खेलने वाले शॉ कभी भारत के भविष्य के स्टार माने जाते थे, लेकिन खराब फॉर्म, फिटनेस मुद्दों और लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनको कोई टीम नहीं मिली। उनके लिए यह बहुत निराशाजनक पल रहा।









