भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले चयनकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा और अपनी शानदार फॉर्म का सबूत पेश किया।
रुतुराज ने 113 गेंदों में 124 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 109.73 रहा और महाराष्ट्र ने उनकी कप्तानी में 7 विकेट पर 331 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
इस मुकाबले में रुतुराज नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे। मौजूदा लिस्ट-ए टूर्नामेंट में वह अब तक किसी बड़ी पारी की तलाश में थे, जिसे उन्होंने इस मैच में पूरा किया। इस प्रदर्शन के बाद उनके वनडे टीम में बने रहने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।
SA सीरीज में शतक के बाद घरेलू क्रिकेट में भी चमके रुतुराज, सरफराज खान की तूफानी पारी
रुतुराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में वापसी की थी। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में उन्हें तीनों मैचों में नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका मिला। करीब दो साल बाद वनडे टीम में लौटे रुतुराज को पहले मैच में संघर्ष करना पड़ा और वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, दूसरे वनडे में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 83 गेंदों में 105 रन की शानदार पारी खेली। रुतुराज और विराट कोहली के शतकों की बदौलत भारत ने उस मैच में 5 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया। तीसरे वनडे में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
वनडे सीरीज के बाद रुतुराज ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और विजय हजारे ट्रॉफी से पहले एक टी20 मैच भी खेला। अब वह महाराष्ट्र के लिए कुछ और मुकाबले खेलेंगे, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 11 जनवरी से 18 जनवरी तक खेली जाएगी।
इस बीच विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए सरफराज खान ने भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 157 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के और नौ चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 209 से ज्यादा रहा।
उनके भाई मुशीर खान ने भी 66 गेंदों में 60 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत करते हुए 46 रन बनाए। शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर कई खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहे हैं।








