
इस बात में रत्तीभर में शक नहीं है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। खेल में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। क्रिकेट जगत में विराट को किंग कोहली और चेज मास्टर के नाम से बुलाया जाता है।
लेकिन ये भी सच है कि कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों ना हो, उसकी फाॅर्म हमेशा एक जैसी नहीं रहेगी। तो वहीं, कुछ ऐसा ही अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ, इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में देखने को मिला।
इस सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद, कोहली पूरी सीरीज के दौरान बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुए। पर्थ में 100* रनों की पारी के बाद, कोहली के बल्ले से बाकी चार मैचों में सिर्फ 90 रन ही निकले।
फलस्वरूप भारत को यह सीरीज गंवानी पड़ी और कोहली को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, अब कोहली ने अपने इस लीन पैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। कोहली ने कहा है कि हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए काफी कठिन था।
विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही आईपीएल के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने RCB Innovation Lab Indian Sports Summit पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा- अगर आप मुझसे पूछें कि मैं कितना निराश हुआ हूं, तो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा सबसे ताजा होगा। इसलिए, यह मेरे लिए सबसे ज्यादा निराशाजनक हो सकता है। लंबे समय तक 2014 में इंग्लैंड का दौरा मुझे सबसे ज्यादा परेशान करता रहा। लेकिन मैं इसे उस तरह से नहीं देख सकता।
कोहली ने आगे कहा- हो सकता है कि मुझे चार साल बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा न मिले, मुझे नहीं पता। आपको अपने जीवन में जो कुछ भी हुआ है, उसी के साथ शांति बनानी होगी। 2014 में, मेरे पास 2018 में जाने और जो मैंने किया, उसे करने का मौका था। हो सकता है कि ऐसा न होता। यह एक और बड़ी गलती हो सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।