
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज 19 अक्टूबर, रविवार से जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। तो वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, इस मुकाबले में एक लंबे अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे विराट कोहली का बल्ला कुछ खास अंदाज में नहीं चला है।
कोहली पर्थ वनडे में रोहित शर्मा (8) के जल्दी आउट होने के बाद, खेलने उतरे। लेकिन कोहली 8 गेंदों में बिना कोई रन बनाए मिचेल स्टार्क के खिलाफ कैच आउट हो गए। तो वहीं, इस तरह अपने फेवरेट क्रिकेटर के आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। लंबे समय बाद खेल रहे किंग कोहली की यह इंटरनेशनल क्रिकेट में खास शुरुआत नहीं हुई है।









