IND vs AUS: मौजूदा BGT 2024-25 के दौरान मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं।
टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1 मैच ड्रा किया है और 2 मुकाबलों में हार के साथ ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से पिछड़ रही है। भारत के इस खराब प्रदर्शन का कारण बल्लेबाजों को जाता है। एक ओर जहां गेंदबाज अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं तो वहीं, सीनियर बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में 3 जनवरी से शुरू पांचवें टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट एक्स्पर्ट्स टीम को काफी सुझाव दे रहे हैं।
विराट कोहली अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं: बासित अली
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली का मानना है कि भारत को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए विराट कोहली को नंबर 5 पर उतारना चाहिए और फॉर्म में चल रहे नीतीश रेड्डी को नंबर 4 पर भेजना चाहिए। अली ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि वे अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं और हर मैच में एक ही तरह से आउट हो रहे हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अली ने भारतीय टीम पर जमकर निशाना साधा और मेलबर्न में उनकी रणनीति पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, “अब नीतीश को चौथे नंबर पर और विराट कोहली को पांचवें नंबर पर लाने का समय आ गया है, क्योंकि वह चौथे नंबर पर रन नहीं बना पा रहे हैं। वह एक ही शॉट पर आउट हो रहे हैं।”
“परफॉर्म नहीं हो रहा तो अपना नंबर तो नीचे करो ना। रोहित बैटिंग लाइनअप में ऊपर नीचे कर रहा है, विराट का कोई नहीं सोच रहा, क्योंकि डरते हैं ना सब।”
बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 में नीतीश रेड्डी vs विराट कोहली (चौथे टेस्ट मैच तक)
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में पहली पारी में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। इस सीरीज की सात पारियों में रेड्डी ने 49 की औसत से 294 रन बनाए हैं। पांचवें टेस्ट मैच में भी नीतीश अच्छा प्रदर्शन कर एक और शतक जड़ने की जरूर सोचेंगे।
वहीं, कोहली के नाम सात पारियों में 167 रन हैं, लेकिन उनमें से 100 रन उन्होंने पर्थ में एक पारी में बनाए। किंग कोहली भी चाहेंगी की वह सिडनी टेस्ट मेन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने आए।