This content has been archived. It may no longer be relevant
वॉर्नर को कभी वह क्रेडिट नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं लेकिन वह IPL इतिहास के महान बल्लेबाज हैं- मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने कहा कि, डेविड वॉर्नर को IPL में उनके अच्छे प्रदर्शन का श्रेय नहीं मिलता है।
अद्यतन – मार्च 25, 2023 3:23 अपराह्न
Mohammad Kaif And David Warner (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज होने में बस कुछ दिन ही बचे हैं। वहीं सभी टीमें आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलियाई और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वार्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मैं हमेशा कहूंगा कि वॉर्नर दिल्ली की ताकत डेविड वार्नर हैं- मोहम्मद कैफ
दरअसल एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ ने डेविड वार्नर की जमकर तारीफ की और बताया कि, ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर को IPL में उनके अच्छे प्रदर्शन का श्रेय नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि, वार्नर अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं, वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स की ताकत हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, मैं हमेशा कहूंगा कि मेरे लिए इस टीम की ताकत डेविड वार्नर हैं। वह इस तरह के खिलाड़ी हैं कि जब भी वह फॉर्म में होते हैं तो वह अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं। लेकिन वार्नर को शायद वह श्रेय नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं लेकिन वह आईपीएल के इतिहास में महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।
मोहम्मद कैफ ने कहा कि, उन्होंने भारतीय परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा है। वह काफी समय से भारत में खेल रहे हैं। इसलिए मेरे लिए वह एक्स फैक्टर हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को यह तय करना होगा कि ऋषभ पंत की जगह कौन लेगा क्योंकि यह कठिन सवाल है।
बता दें डेविड वार्नर ने 9 साल के अंतराल के बाद दोबारा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी की है। दरअसल वह 2014 से सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते थे लेकिन इससे पहले वह दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे थे। वहीं उनकी दिल्ली कैपिटल्स में वापसी साल 2022 में हुई और उन्होंने इस सीजन में 150 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए।