
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रिका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने 50 रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर इस मैच में एक बार फिर अपनी टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में अकेले लड़ते रहे।
डेविड मिलर ने रचा इतिहास
मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होनें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा, लेकिन इससे टीम की किस्मत नहीं बदल पाई। वे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन टीम हर बार उनकी टीम को वहां हार का सामना करना पड़ा है।
डेविड मिलर ने तोड़ा सहवाग का सालों पुराना रिकॉर्ड
डेविड मिलर ने महज 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में साल 2002 में 77 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। जोश इंगलिस ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में इतनी ही गेंदों में शतक जड़कर सहवाग की बराबरी की थी।
उसके बाद 80 गेंदों पर शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में कार्डिफ में शतक जड़ा था। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2009 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी। वहीं अब डेविड मिलर ने शतक लगाकर सहवाग के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
67 – डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 2025
77 – वीरेंद्र सहवाग (भारत) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो RPS 2002
77 – जोश इंगलिस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
80 – शिखर धवन (भारत) बनाम साउथ अफ्रीका, कार्डिफ़, 2013
87 – तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2009