श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

मई 13, 2025

Spread the love
Smriti Mandhana (Photo Source: X)

भारतीय टीम की धुआंधार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने, हाल ही में समाप्त हुई ट्राई-नेशन सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में धमाकेदार शतक बनाया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 101 गेंद पर 116 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

सलामी बल्लेबाज की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 97 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले स्मृति मंधाना ने लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया था, जिसकी वजह से उनके रेटिंग अंक 727 है। इसके साथ वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। तो वहीं, इस लिस्ट में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका की Laura Wolvaardt हैं, जो स्मृति मंधाना से सिर्फ 11 अंक ही आगे हैं।

स्मृति मंधाना की टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्स की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है। वह अब आईसीसी बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में 15वें स्थान पर आ चुकी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 123 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसी मैच में अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 93 रन बनाए थे और वह अंक तालिका में 32वां स्थान अपने नाम कर चुकी है।

फाइनल में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की

फाइनल मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने 47 रन की पारी खेली थी, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 41 रन बनाए थे। जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन का योगदान दिया था, जबकि प्रतिका रावल ने 30 रन की पारी खेली थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 245 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से चमारी अट्टापट्टू ने 51 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। टीम इंडिया की ओर से अमनजोत कौर ने 8 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा ने चार विकेट अपने नाम किए।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है