श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा, Lasith Embuldeniya और Oshada Fernando की हुई वापसी
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाली है श्रीलंका
अद्यतन – नवम्बर 19, 2024 2:33 अपराह्न
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौर पर रवाना होने वाली है, और इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से डरबन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी।
तो वहीं श्रीलंका की इस टीम में काफी समय बाद Lasith Embuldeniya और Oshada Fernando की वापसी हुई है। जबकि रमेश मेंडिस को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। मेंडिस ने इस साल सिर्फ एक टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला है, जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, प्रोटीज दौरे पर खिलाड़ी को आराम दिया गया है।
दूसरी ओर, Lasith Embuldeniya की टीम में करीब दो साल वापसी हुई है। टेस्ट क्रिकेट करियर में खिलाड़ी ने खेले गए 17 मैचों में 36.77 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, लगातार प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो गई है। उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने की प्रबल संभावना है।
साथ ही Oshada Fernando को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के लिए मार्च 2023 में खेला था, लेकिन हाल में ही साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ किए गए उनके प्रदर्शन की वजह से, मैनेजमेंट ने उन्हें साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चुना है। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज में वह कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।