श्रेयस अय्यर के महत्वपूर्ण अर्धशतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सम्मानजनक स्कोर

दिसम्बर 3, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

IND vs AUS (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा और अंतिम टी-20 मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

बता दें, भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 55 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 10 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि चार विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा ने श्रेयस अय्यर का काफी अच्छा साथ निभाया और 16 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। यह जितेश शर्मा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच है। अक्षर पटेल ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से Jason Behrendroff और Ben Dwarshuis ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि आरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा ने 1-1 विकेट झटका।

भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है

बता दें, भारत अभी तक इस टी-20 सीरीज में 3-1 से आगे है। पहले मैच को भारत ने दो विकेट से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले को भी मेजबान ने 44 रनों से जीता था। तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। चौथे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया।

फिलहाल अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि यह पांच बार अंतिम मैच कौन जीतेगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है।

क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट

3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी

5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट

IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा

5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी

IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़-

साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है