
आईपीएल के 18वें सीजन के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ, जहां ऋषभ पंत की टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए LSG ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब ने इस टारगेट को 17वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुकाबले के खत्म होने के बाद LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका को श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। इस वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ऋषभ पंत को टारगेट कर रहे हैं। PBKS के खिलाफ मिली हार के बाद संजीव गोयनका का ज्यादातर ध्यान अपनी टीम पर नहीं, बल्कि विपक्षी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर था। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही।
LSG vs PBKS मैच के बाद श्रेयस अय्यर से संजीव गोयनका ने की बातचीत
दोनों की बातचीत को देखकर ऐसा लग रहा था कि संजीव गोयनका श्रेयस अय्यर के खेल और उनकी कप्तानी से काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए हैं। इसके बाद उन्होंने LSG के कप्तान ऋषभ पंत से भी बातचीत की. पंत के चेहरे पर हार की निराशा साफ दिख रही थी। हालांकि, इस बाद संजीव गोयनका के चेहरे पर ज्यादा गुस्सा नहीं था, लेकिन चिंता जरूर नजर आ रही थी।
गौरतलब है कि LSG ने पंत को IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रूपये खर्च करके अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन अभी तक वो उस प्राइस टैग के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले मैच में पंत डक पर आउट हुए थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए मैच में वह सिर्फ 8 रन बना पाए थे।
वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर उनका बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपने इस लचर प्रदर्शन की वजह पंत लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं।