
आईपीएल 2025 के सीजन में संजू सैमसन अनफिट होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी अधिक मैचों में करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं, जिसके चलते उनकी टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक देखने को मिला है और वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से भी बाहर हो गई है। इसी बीच घरेलू क्रिकेट में संजू सैमसन जो केरल की टीम से खेलते हैं वहां क्रिकेट संघ ने उनको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है, जिसमें केरल क्रिकेट संघ ने श्रीसंत पर तीन साल प्रतिबंध लगा दिया है।
श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट टीम में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं। इससे पहले उनके विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए थे। बयान में कहा गया,”फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम प्रबंधन के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जायेगी।”
इसमें यह भी कहा गया कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिये मुआवजे का दावा किया जायेगा। केसीए ने दो बार के विश्व कप विजेता श्रीसंत को एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान सैमसन और केसीए से जुड़ी टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी किया।
केसीए ने बयान में स्पष्ट किया कि नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिए नहीं दिया गया है बल्कि केसीए के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दिया गया है। श्रीसंत ने टीवी पर सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाए थे। उन्होंने सैमसन और केरल के अन्य खिलाड़ियों का बचाव करने की भी बात कही थी।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से भाग ले रहे हैं। पिछले कुछ मैच में चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन बहुत जल्द होने एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 मई को खेलना है। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में 11 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि आठ में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।









