‘सबसे खराब खेलों में से एक जिसका मैं हिस्सा रहा हूं’ SRH vs LSG आईपीएल मैच में संजीव गोयनका के साथ तनातनी को लेकर केएल राहुल 

नवम्बर 13, 2024

No tags for this post.
Spread the love

‘सबसे खराब खेलों में से एक जिसका मैं हिस्सा रहा हूं’ SRH vs LSG आईपीएल मैच में संजीव गोयनका के साथ तनातनी को लेकर केएल राहुल 

केएल पर बरसते हुए गोयनका की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 

Sanjiv Goenka and KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 8 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच को लेकर हाल में ही बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने होम टीम के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था। लेकिन जब हैदराबाद इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को मात्र 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया था। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75* और ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 89* रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी।

मुकाबले में लखनऊ को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं इस जीत के बाद हैदराबाद को नेट-रनरेट के मामले में काफी फायदा पहुंचा था। तो वहीं इस मैच के बाद LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका की कप्तान केएल राहुल पर बरसने की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। लेकिन अब राहुल ने इस घटना को लेकर हाल में ही बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स के एक खास शो ‘KL Rahul – Unplugged’ पर बात करते हुए राहुल ने कहा- मेरा मतलब है, मैं वास्तव में नहीं जानता कि बाहर इस बात को हो-हल्ला हुआ था, लेकिन मुझे बस इतना याद है कि एक खिलाड़ी के रूप में यह शायद सबसे खराब खेलों में से एक था जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। लेकिन साथ ही, स्टंप के पीछे से, मैं यह देखकर आश्चर्यचकित था कि सनराइजर्स ने हमें कैसे हराया?

राहुल ने आगे कहा- हमने टीवी पर देखा कि ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा कितने प्रभावशाली या कितने खतरनाक थे। लेकिन इसे करीब से देखने पर, उस दिन हमने जो कुछ भी किया वह सीमा को ढूंढता हुआ प्रतीत हुआ।

हमारे गेंदबाजों ने जो भी गेंद फेंकी वह बल्ले के बीच में लगी और फैंस स्टैंड में उड़ गई। 160 रन बनाने के लिए नौ ओवरों में 170 रन बनाना मजाक था। लगभग ऐसा ही, हमें यह जानने के लिए खुद पर चुटकी लेनी पड़ी कि वास्तव में क्या हुआ था।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8