साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही टिम डेविड पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

अगस्त 5, 2025

Spread the love
Tim David (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंटिल (आईसीसी) ने जुर्माना लगाया है। डेविड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है, क्योंकि उन्होंने 28 जुलाई, 2025 को सेंट कीट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का अपराध किया था।

साथ ही टिम डेविड ने आईसीसी की आचार संहिता जिसमें खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ से संबंधित धाराएं हैं, उसके आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है। इस आर्टिकल में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताना शामिल है। इसके अलावा, डेविड के इस अपराध के बाद अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीनों की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान देखने को मिली ये घटना

बता दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के पाँचवें ओवर में हुई, जब अल्जारी जोसेफ ने डेविड को लेग साइड में एक गेंद फेंकी जिसे वाइड नहीं दिया गया। डेविड ने अपनी बाहें फैलाकर और गेंद को वाइड करार देने का इशारा करके अपनी असहमति जताई, और फिर अपनी बाहें फैलाए हुए ही अंपायर की ओर चल पड़े।

तो वहीं, अब टिम डेविड ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के रॉन किंग द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। इसलिए, अब किसी औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है।

खिलाड़ी पर यह अपराध ऑनफील्ड अंपायर जाहिद बसारत, लीस्ले रेफर व थर्ड अंपायर डेगटन बटलर ने लगाए। आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 अपराध में किसी खिलाड़ी को वाॅर्निंग के अलावा मैच फीस में अधिकतम 50 प्रतिशत की पेनल्टी व दो डिमेरिट अंक शामिल होते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है