सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। टीम ने पूरे 10 साल बाद यह कारनामा किया है। भारत ने कंगारू टीम को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए यह सीरीज शानदार रही, उनके बल्ले से दो बैक टू बैक शतक देखने को मिले।
सिडनी टेस्ट में स्मिथ अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के कगार पर थे, लेकिन चूक गए। आइए आपको बताते हैं-
10,000 टेस्ट रन बनाने से चूके स्टीव स्मिथ
भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ को 10,000 हजार टेस्ट रन पूरा करने के लिए मात्र 5 रनों की जरूरत थी। लेकिन वह प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। थर्ड स्लिप पर तैनात यशस्वी जायसवाल ने डाइव लगाते हुए एक अच्छा लो कैच पकड़ा। स्मिथ 9 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
स्टीव स्मिथ दस हजार रन पूरा करने से मात्र एक रन से चूक गए। बल्लेबाज इस वक्त 9,999 रन पर है। वह खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 10,000 रन बनाने वाले केवल 15वें खिलाड़ी और रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ के बाद चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे।
यहां देखें स्टीव स्मिथ के आउट होने का वीडियो-
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ ने 9 पारियों में 34.88 के औसत से 314 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं।
WTC फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
सिडनी टेस्ट में भारत को मात देकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछली बार भारत को हराकर टीम चैंपियन बनी थी। वहीं, टीम इंडिया हार के बाद दौड़ से बाहर हो गई है। WTC फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।