सितंबर 21, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

सितम्बर 21, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rashid Khan, Virat Kohli, Rishabh Pant & Irfan Pathan (Photo Source: X/Twitter)

1. “मलिंगा बना हुआ है”- विराट कोहली ने बीच मैच की शाकिब की टांग खिंचाई, स्टंप माइक में कैद हुई सारी बात

वीडियो में मैच के दौरान विराट कोहली शाकिब अल हसन की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, शाकिब लगातार विराट कोहली को पैरों के पास गेंदबाजी कर रहे थे। जब उनका ओवर खत्म हुआ और विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे तो उन्होंने शाकिब को कहा कि मलिंगा बना हुआ है, यॉर्कर पे यॉर्कर फेंक रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

2. IND vs BAN 1st Test: शुभमन गिल ने जड़ा अपना 5वां टेस्ट शतक, तोड़े विराट कोहली के कई रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया और 161 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक लगाया। गिल ने भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया। गिल के नाम अब WTC इतिहास में पांच शतक हो गए हैं, जो कोहली से एक ज्यादा है।

3. LLC में चला इरफान का जादू, आखिरी ओवर में डिफेंड किए 12 रन, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2024 आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में कोणार्क सूर्यास ओडिशा (KSO) और मणिपाल टाइगर्स (MT) की टीम आमने-सामने थी। यह एक लो स्कोरिंग मैच था। इरफान पठान की कप्तानी में कोणार्क सूर्यास ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। कप्तान इरफान ने आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। केएनएसओ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104/9 का स्कोर बनाया।

4. IND vs BAN: चेन्नई में ऋषभ पंत ने लहराया परचम, शतक जड़ इस शानदार उपलब्धि को किया अपने नाम

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस शतक को बनाने के बाद ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले Designated विकेटकीपर बन चुके हैं। उन्होंने अभी तक 58 पारी में 6 शतक जड़े हैं। पंत ने अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

5. चेन्नई टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद विराट को हुआ बड़ा नुकसान, 2016 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में औसत 48.74 का हो गया है, जो पिछले 8 सालों में सबसे कम है। आखिरी बार 2016 में विराट का औसत 48.28 का था। 2020 से ही विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन में गिरावट आई है। पिछले 30 मैचों में विराट ने 32.72 की औसत के साथ 1669 ही रन बनाए हैं। इस दौरान 52 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक ही आए हैं।

6. LLC 2024: इरफान पठान ने की बिली बोडेन के ‘क्रुक्ड फिंगर ऑफ डूम’ सिग्नल की नकल, वीडियो ने जीता दिल

ओडिशा के कप्तान इरफान पठान ने मुकाबले के बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज अंपायर बिली बोडेन की फेंस “क्रुक्ड फिंगर ऑफ डूम” आउट सिग्नल की नकल की। यह घटना दूसरे पारी के तीसरे ओवर में घटी, जब मणिपाल टाइगर्स 105 रनों का पीछा कर रहे थे। इरफान ने बोडेन के साथ खड़े होकर उनकी स्टाइल में आउट का इशारा किया, जिसे देखकर बोडेन खुद भी हंस पड़े।

7. Rishabh Pant का शतक देख गर्लफ्रेंड की खुशी हुई आउट ऑफ कंट्रोल, लगाई स्पेशल इंस्टा स्टोरी

बांग्लादेश के खिलाफ Rishabh Pant ने चेन्नई टेस्ट में काफी शानदार बल्लेबाजी की है, जहां इस खिलाड़ी ने रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करते ही शतक ठोक दिया। जिसके बाद पंत के फैन्स के बीच खुशी की लहर है, वहीं इस शतक के बाद ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड भी खबरों में आ गई है और इसका कारण बना उनकी एक खास इंस्टा स्टोरी। उनकी इंस्टा स्टोरी पर अंग्रेजी में लिखा है- Grateful, Thankful, Blessed।

8. IND vs BAN: गेंदबाजी और बल्लेबाजी एक ही मैच में दो अलग-अलग स्पोर्ट्स हैं: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में गेंदबाजी से अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और वो एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर पाए। बता दें कि अश्विन अनिल कुंबले के बाद भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस बात पर हामी भरी है कि एक ही मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी अलग-अलग खेल है।

9. बांग्लादेश टीम को Rishabh Pant ने दिया फील्डिंग का ज्ञान, विरोधियों ने किया फिर वो ही काम

काफी लंबे समय बाद Rishabh Pant ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है, जहां रेड बॉल क्रिकेट में एक बार फिर से पंत का मैदान पर अतरंगी अवतार देखने को मिला है। साथ ही उन्होंने 22 गज पर भी अपने बल्ले का पराक्राम दिखाया है, लेकिन इन सब के बीच उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी ज्यादा ही मजेदार है। दरअसल, पंत ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश की टीम को फील्डिंग सेट करने को बोला। पंत ने बोला की- भाई एक इधर आएगा, एक फील्डर इधर आएगा भाई ।

10. अपने बर्थडे पर राशिद खान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने 20 सितंबर यानी कल अपना 26वां जन्मदिन मनाया। अपने बर्थडे के दिन उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो वनडे क्रिकेट के 53 सालों के इतिहास में आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है। राशिद खान अपने बर्थडे के मौके पर वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। उनसे पहले दो गेंदबाजों ने अपने बर्थडे पर 4-4 विकेट लिए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8