“सिर्फ 23 रन से फरारी मिस कर गए”- बेटे Aaryavir के 297 रनों की पारी के बाद सहवाग के ये ट्वीट हुआ वायरल

नवम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love

“सिर्फ 23 रन से फरारी मिस कर गए”- बेटे Aaryavir के 297 रनों की पारी के बाद सहवाग के ये ट्वीट हुआ वायरल

कूच बिहार टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग ने खेली थी 297 रनों की पारी।

Aaryavir Sehwag (Photo Source: X)

कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली और मेघायल के बीच खेले जा रहे मैच में आर्यवीर सहवाग ने 297 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। आर्यवीर की बैटिंग में उनके पिता सहवाग की झलक दिखाई दी। आर्यवीर ने 309 गेंदों पर 51 चौके और तीन छक्कों की मदद से यह पारी खेली। 17 साल के आर्यवीर हालांकि अगर 23 रन और बना लेते तो उन्हें फरारी मिल जाती।

आर्यवीर का यह सीक्रेट आउट करने वाला और कोई नहीं खुद उनके पिता वीरेंद्र सहवाग हैं, लेकिन इन 23 रनों के पीछे का क्या राज है हम आपको बताते हैं। 23 रन और बनाने पर ऐसा क्या हो जाता, जिसके बाद आर्यवीर को फरारी गिफ्ट में मिल जाती। दरअसल वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर 319 रनों का है।

बेटे आर्यवीर के लिए वीरेंद्र सहवाग ने किया ये ट्वीट

ऐसा लगता है कि सहवाग ने बेटे आर्यवीर से प्रॉमिस किया होगा कि अगर वह उनके बेस्ट टेस्ट स्कोर से ज्यादा रन बनाएंगे, तो उन्हें फरारी मिलेगी। सहवाग ने आर्यवीर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘बढ़िया खेले आर्यवीर, लेकिन 23 रनों से तुमने फरारी मिस कर दी।

लेकिन बढ़िया खेले, अपने अंदर की आग को जलाए रखो और उम्मीद करता हूं कि तुम ऐसे बड़े शतक, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी मारते रहोगे। खेल जाओ…’ आर्यवीर ने अपनी फिटनेस पर भी लगता है काफी काम किया है।

मुकाबले की बात करें तो मेघालय पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गया, जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट पर 623 रनों पर पारी घोषित कर दी। मेघालय पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गया, जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट पर 623 रनों पर पारी घोषित कर दी। आर्यवीर के अलावा अर्नव बग्गा ने 114 रनों की जबकि धन्य नकरा ने 130 रनों की पारी खेली और दिल्ली को इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8