‘स्क्रिप्ट राइटर है या जर्नलिस्ट?’ अफवाहों पर भड़के सूर्यकुमार यादव, दिया करारा जवाब

अप्रैल 2, 2025

Spread the love
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर यह अफवाह उड़ रही है कि यशस्वी जायसवाल के घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम का साथ छोड़ने के पीछे विस्फोटक बल्लेबाज का हाथ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यशस्वी जायसवाल अब घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से खेल सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल ने अपने भारतीय घरेलू क्रिकेट की शुरुआत मुंबई टीम की ओर से की थी। यशस्वी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी मेल कर दिया है। प्रसिद्ध भारतीय न्यूजपेपर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक न्यूज लिखी थी जिसका सूर्यकुमार यादव ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सूर्यकुमार यादव ने रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और लिखा कि,’स्क्रिप्ट राइटर है या जर्नलिस्ट? अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी मूवी देखना बंद कर दूंगा और ऐसे आर्टिकल पढ़ना शुरू कर दूंगा। यह एकदम बकवास खबर है।’

यह रहा सूर्यकुमार यादव का ट्वीट:

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि,’यशस्वी जायसवाल ने हमें NOC दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है लेकिन वह गोवा टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।’

सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं जबकि यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यशस्वी जयसवाल की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में अभी तक वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अब यह दोनों ही खिलाड़ी बचे हुए मुकाबलों में कैसी बल्लेबाजी करते हैं?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है