This content has been archived. It may no longer be relevant
एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय टीम की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने महत्वपूर्ण शतक जड़ा और रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका को काफी अच्छी तरह से निभाते हुए 15 गेंदों में 37 रन बनाए। तमाम लोग यशस्वी जायसवाल के साथ रिंकू सिंह की भी पारी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इसी चीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वीरेंद्र सहवाग ने ‘X’ में लिखा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है हमारे पास ऐसे कई बल्लेबाज है जो एक ही गियर में खेलते हैं। हमें ऐसे और विस्फोटक बल्लेबाज चाहिए जो टॉप गियर में बल्लेबाजी कर सके खासतौर पर टी-20 क्रिकेट में। हमें रिंकू और सूर्यकुमार यादव मोड के खिलाड़ी और चाहिए जिससे हमारी टीम और भी खतरनाक बन सके।’
यह रहा वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट:
जहां एक तरफ भारतीय टीम ने नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने हांगकांग को हराया और वो भी सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की। रवि बिश्नोई ने इस मैच में चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे जबकि आर साई किशोर ने एक विकेट झटका था।
अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 43 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि आवेश खान ने 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और सेमीफाइनल में भी वो जीत दर्ज करना चाहेंगे। बता दें, एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम के कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। अब देखना यह है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन सेमीफाइनल और फाइनल में कैसा रहता है?








