हर्षा भोगले ने चुनी साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम, कोहली, रोहित और सूर्या को नहीं मिली जगह
इस टीम में पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।
अद्यतन – जनवरी 1, 2025 9:06 अपराह्न
क्रिकेट के जानकार और वाॅयस ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने आज 1 जनवरी को साल 2024 की अपनी बेस्ट टी20 इंटरनेशनल टीम चुनी है। हालांकि, इस टीम में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है।
साथ ही यहां चौंकाने वाली बात रही कि भोगले ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान और क्रिकेट जगत में नए मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव को भी जगह नहीं दी। हालांकि, इस टीम में कुल पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि वेस्टइंडीज से दो और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से 1-1 खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
भोगले ने यह टीम क्रिकबज के साथ एक बातचीत में चुनी, और टीम चुनते वक्त उन्होंने टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को लेकर कहा- ट्रैविस हेड का कहना है कि सफेद गेंद का उनका सीजन आश्चर्यजनक था। वह बाएं हाथ का खिलाड़ी है, जिससे बहुत फर्क पड़ता है। उन्होंने पावरप्ले को ध्वस्त कर दिया और अक्सर पावरप्ले में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में 50 रन तक जल्दी पहुंच गए। ट्रैविस हेड के लिए यह व्हाइट बाॅल क्रिकेट में अब तक का बेस्ट सीजन रहा।
इसके अलावा भोगले ने इस टीम में हेड का साथ देने के लिए फिल साल्ट को चुना है, जबकि मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जिम्मेदारी संजू सैमसन, निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन के हाथों में सौंपी। तो वहीं ऑलराउंडर के तौर पर भारत के हार्दिक पांड्या और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को जगह मिली है। साथ ही इस टीम में दो स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और राशिद खान मौजूद हैं।
हर्षा भोगले की साल 2024 की बेस्ट टी20 टीम
ट्रैविस हेड, फिल साल्ट, संजू सैमसन, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।