06 अप्रैल, Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से

अप्रैल 6, 2025

No tags for this post.
Spread the love
(Image Credit- Twitter X)

1. “उनके सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है”- धोनी के रिटायरमेंट पर फ्लेमिंग ने कह दी बड़ी बात

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट की अटकलों पर रिएक्ट किया और बयान से काफी कुछ साफ कर दिया है। उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर उड़ रही अफवाहों को खारिज कर दिया। फ्लामिंग का मानना है कि 43 वर्षीय धोनी अब भी मजबूती से खेल रहे हैं।

2. राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद भी क्यों खुश हैं श्रेयस अय्यर, कप्तान ने कह दी बड़ी बात

जारी आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की राजस्थान के खिलाफ हार पर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं 180-185 के आसपास के स्कोर के बारे में सोच रहा था। इसका पीछा करना अच्छा होता, हम अपने प्लान्स को लागू नहीं कर पाए। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही यह गलती हो गई। यह एक अच्छी पिच थी, गेंद थोड़ी पकड़ रही थी और हम उन्हें ज्यादा गति नहीं दे रहे थे।”

3. “उन्हें 2023 के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था वो अब फैंस के बीच सम्मान खो रहे हैं”- एमएस धोनी को लेकर किसने दिया ऐसा बयान

एमएस धोनी के संन्यास को लेकर इस वक्त जोर-शोर से चर्चाएं चल रही हैं। इस सब के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि फैंस ने CSK के दिग्गज को नापसंद करना शुरू कर दिया है, और यह इस बात का संकेत है कि जादू अब काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि उनके लिए संन्यास लेने का सही समय 2023 था, जब उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीती। उन्हें तब संन्यास ले लेना चाहिए था। कहीं न कहीं, मुझे लगता है कि क्रिकेट से उन्होंने जो भी प्रसिद्धि, नाम और सम्मान कमाया था – पिछले दो सालों में जिस तरह से वे खेल रहे हैं, उससे यह सब खत्म होता जा रहा है।”

4. 22 गज पर धोनी वाला शॉट लगाकर रियान पराग ने बटोरी सुर्खियां, गेंदबाज के भी उड़ गए थे होश

रियान पराग का नाम उन बल्लेबाजों की लिस्ट में आता है, जो मैदान पर लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के लिए मशहूर हैं। वहीं पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां रियान ने एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देख सभी को धोनी की याद आ गई और अब उस शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मुकाबले में पराग ने धोनी का हेलिकाॅप्टर शाॅट खेला, जो काफी वायरल हुआ।

5. खत्म हो गया सभी फैन्स का इंतजार, जसप्रीत बुमराह जुड़ चुके हैं मुंबई इंडियंस के साथ

इंजरी के चलते जसप्रीत बुमराह जारी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पहले चार मैच नहीं खेल पाए हैं। लेकिन इस सब के बीच फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें बुमराह टीम से जुड़ गए हैं। इस वीडियो में बुमराह की वाइफ संजना गणेशन अपने बेटे को एक खास स्टोरी सुनाती नजर आई है, ये स्टोरी बुमराह की थी। जिसके बाद वीडियो में जसप्रीत बुमराह की एंट्री होती है, जिसमें वो हाथ में गेंद लेते हुए नजर आते हैं MI टीम की जर्सी में।

6. “वह 75 मैचों में एक बार अच्छा प्रदर्शन करता है”- पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अलग अंदाज में किया ग्लेन मैक्सवेल को ट्रोल

राजस्थान और पंजाब के बीच खेले गए 18वें मैच में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर कहा- हैली कॉमेट- जो 75 साल में एक बार दिखाई देता है- और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के बीच समानता बताई। हैली कॉमेट जैसे 75 साल में एक बार दिखाई देता है, वैसे ही मैक्सवेल 75 मैचों में एक बार ही अच्छी पारी खेल पाते हैं। ग्लेन मैक्सवेल का बल्ले से फॉर्म आईपीएल 2024 से ही एक मुद्दा रहा है, जिसके कारण 36 वर्षीय खिलाड़ी को 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

7. सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार हार के बीच, कुछ खिलाड़ी जीत की प्रार्थना के लिए पहुंचे खास मंदिर

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है, ये टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है। इस बीच गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच से पहले, SRH के कुछ खिलाड़ी टीम की जीत की प्रार्थना के लिए एक खास मंदिर पहुंचे थे और उसी का वीडियो सामने आया है। SRH टीम के अभिषेक शर्मा और Nitish Kumar Reddy का एक वीडियो आया सामने। जहां इस वायरल हुए वीडियो में ये खिलाड़ी पहुंचे थे Shri Peddamma मंदिर में। इस दौरान अभिषेक और रेड्डी काफी देर तक रूके वहां, दोनों ने की पाठ-पूजा। टीम की जीत के लिए की प्रार्थना, दोनों को देखने फैन्स की उमड़ पड़ी थी भीड़।

8. सिराज की बल्लेबाजी की तारीफ करना ईशान किशन को पड़ा भारी, मियां भाई मांगने लगे बल्ला

उन्होंने गुजरात टीम के नेट सेशन में किया। इस दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी ने सिराज की तारीफ कर दी, बस उसके बाद का नजारा देखने लायक था और उसी से जुड़ा वीडियो अब फैन्स को पसंद आ रहा है। Gujarat Titans ने सोशल मीडिया पर सिराज से जुड़े दो वीडियो शेयर किए हैं, पहले वीडियो में शुभमन के साथ मिलकर ईशान नेट्स सेशन में सिराज की बल्लेबाजी देख रहे थे। इस दौरान वो सिराज की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे थे, तो दूसरे वीडियो में ये गेंदबाज ईशान किशन से उनसे उनका बल्ला मांगने लगा।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8