1) 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले वरुण आरोन ने लिया संन्यास, टेस्ट-वनडे में बरपाया था कहर
तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने शुक्रवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की पुष्टि की। वरुण आरोन अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हुए थे, हालांकि वह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी चमक बरकरार नहीं रख सके और भारत के लिए 18 मैच ही खेल पाये। वरुण ने 2010-11 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सुर्खियां बटोरी थी। इस दौरान उन्होंने 153 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी की थी।
2) प्रेमानंद महाराज से वृंदावन धाम आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देखें वायरल वीडियो
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग वृंदावन धाम पहुंचे हैं। बता दें कि यहां अनुभवी क्रिकेटर ने अपने परिवार के साथ श्री प्रेमानंद गोविंद शरन जी महाराज के साथ भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। तो वहीं कोहली की वृंदावन धाम पहुंचने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोहली की पत्नी प्रेमानंद महाराज से अपना प्रेम देने की बात कहती हैं।
3) उथप्पा ने विराट पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- उनकी वजह से खत्म हुआ युवी पाजी का करियर
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने कई विषयों पर बात की। अधिक चर्चा वाले विषयों में से एक भारत के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी थी। उथप्पा ने इस बारे में बात की कि कैंसर को मात देने के बाद युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर को छोटा करने के लिए कोहली परोक्ष रूप से कैसे जिम्मेदार थे। दरअसल, जब कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे, तब टीम में खिलाड़ियों की फिटनेस को काफी अहमियत दी गई थी, लेकिन युवराज सिंह टीम के फिटनेस स्टैंडर्ड्स पर खरे नहीं उतर पाए थे।
4) क्रिकेट खेल को लेकर रॉबिन उथप्पा ने किया ऐसा हैरतअंगेज खुलासा जिसको सुन आप भी रह जाएंगे दंग
रॉबिन उथप्पा ने लल्लनटॉप में कहा कि, ‘अगर आप क्रिकेट को देखें तो यह व्यक्तिगत खेल भी है और टीम स्पोर्ट्स भी। आप अपने ओपनिंग पार्टनर के साथ भी जंग लड़ रहे होते हैं और उस तीसरे ओपनर के साथ भी जो प्लेइंग XI से बाहर होता है। आपके मन में यही चीज 10 से 15 साल तक चलती रहती है और आपको बहुत ही अंधेरे में डाल देती है। यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि एक खेल के रूप में क्रिकेट में सुसाइड का सबसे ज्यादा रेट है।
5) “हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है…”- ये बयान देकर बुरे फंसे अश्विन, फैंस कर रहे हैं ट्रोल
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल ही में तमिलनाडु के कांचीपुरम में राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक स्नातक समारोह के दौरान हिंदी भाषा पर अपनी टिप्पणी के बाद विवाद में फंस गए हैं, जिससे देश भर में एक नई बहस छिड़ गई है। अश्विन ने भाषण की शुरुआत में सबसे पहले ये पूछा कि इंग्लिश में कौन उन्हें सुनना चाहेगा, इस पर छात्रों की हलकी-फुलकी प्रतिक्रिया आई, मगर जब उन्होंने तमिल को लेकर पूछा तो छात्रों ने जोरदार आवाज की। तीसरा अश्विन ने हिंदी को लेकर सवाल किया तो एकदम से सन्नाटा छा गया, हालांकि कुछ देर पर एक दो आवाज आई। तब अश्विन ने कहा, “मैंने सोचा कि मुझे यह कहना चाहिए: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है; यह एक आधिकारिक भाषा है।”
6) इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने इंडिया को…: Sam Kontas की रवि शास्त्री ने की जमकर प्रशंसा
द ICC रिव्यू पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘Sam Kontas ने जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने सीधे आकर अपनी घोषणा कर दी। उनको लेकर काफी बातचीत हो रही थी। Kontas ऐसे खिलाड़ी हैं जो आक्रमक खेल खेलने में सक्षम है और विरोधी टीम के ऊपर दबाव डाल सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने इंडिया को परेशान कर दिया था। हालांकि मेरी सलाह उनसे यही है कि युवा खिलाड़ी के पास काफी टैलेंट है और उनका पूरा फोकस रन बनाने पर होना चाहिए और किसी पर नहीं। आपका फोकस ही आपकी ताकत है। जिस तरीके से आप चाहते हैं वैसे ही आप खेलें।’
7) “उन्हें बस अपनी फिटनेस पर काम करना है”- रोहित शर्मा के सपोर्ट में बोले नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, “उन्हें बस अपने शरीर की फिटनेस पर काम करना है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, वह प्योर गोल्ड हैं। मैं रोहित शर्मा से कितना मिला हूं? शायद आईपीएल के दौरान मैदान पर 20 मिनट। आज, वह अच्छा नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में, वह रोहित शर्मा ही थे, जिन्होंने मिचेल स्टार्क को 3 छक्के मारे थे? क्या हर कोई यह भूल गया है? वह जितना अधिक अभ्यास करेगा, वह उतना ही बेहतर होता जाएगा।”
8) “मुझे नहीं लगता कि रोहित इंग्लैंड जाएंगे”- हिटमैन के टेस्ट करियर को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का चौंकाने वाला बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का समय खत्म हो गया है और 37 वर्षीय दाएं हाथ का बल्लेबाज 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं जाएंगे। रोहित, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, पिछली दो टेस्ट सीरीज में बुरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं।