10 जनवरी Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जनवरी 10, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)

1) चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल के साथ ना हो जाए खेला, इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है आराम!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है, इसी के साथ बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। 22 जनवरी से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। रिपोर्ट्स हैं कि इस सीरीज के लिए वनडे के नियमित विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। केएल राहुल को आराम दिए जाने का मतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी 8 मैचों में ऋषभ पंत को बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेलने का मौका मिलेगा।

2) सच हो सकते हैं और…धनश्री के पोस्ट के बाद युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

धनश्री ने हाल ही में अपने एक पोस्ट में लिखा था कि बिना फैक्ट्स चेक किए जो उनके करैक्टर के बारे में गलत बोला जा रहा है और हेट दिया जा रहा है। अब युजवेंद्र चहल ने भी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और लिखा है कि सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं वो सच हो सकते हैं और नहीं भी। युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘फैन्स के अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिसके बगैर मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। हाल ही में चल रही खबरों को मैं समझता हूं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में जानने को लेकर। हालांकि मैंने नोटिस किया है कि सोशल मीडिया पर कुछ दावे किए जा रहे हैं, जो सच हो सकते हैं और नहीं भी।’

3) सैम कोंस्टास के करियर पर रिकी पोंटिंग ये क्या बोल गये, विराट कोहली से भी ले चुके हैं पंगा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सैम कोंस्टास के टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि सैम ने जिस तरह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी की थी अगर वह ऐसा ही खेल जारी रखते हैं तो बतौर ओपनर ज्यादा समय तक टीम में बने नहीं रह पायेंगे। कोंस्टास ने 26 दिसंबर को एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगभग खचाखच भरे स्टेडियम में अपनी टेस्ट करियर का आगाज करते हुए 65 गेंद पर 60 रन की आकर्षक पारी खेली।

4) चैंपियंस ट्राॅफी से पहले दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, PCB ने भी समय पर स्टेडियम की उपलब्धता सुनिश्चित की

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले खबर आ रही है कि सभी टीमें प्रैक्टिस मैच खेलेंगी। बता दें कि इससे पहले स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्धता पर सवाल थे, क्योंकि इस समय चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा प्रस्तावित 3 स्टेडियम नेशनल स्टेडियम कराची, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में नवीकरण का कार्य चल रहा है। इन स्टेडियम के तय समय पर नवीकरण कार्य खत्म करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 थी, लेकिन अब पीसीबी ने यह डेडलाइन 25 जनवरी, 2025 कर दी है।

5) गौतम गंभीर को मिला धाकड़ बल्लेबाज का सपोर्ट, नितीश राणा ने शानदार तरीके से दिया मनोज तिवारी को मुंहतोड़ जवाब

पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में गौतम गंभीर ने सारा क्रेडिट चुरा लिया था। मनोज तिवारी का मानना है कि इन दोनों ही सीजन में सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन क्रेडिट सिर्फ गौतम गंभीर को ही मिला।

6) ‘उन्हें पता होना चाहिए कि टीम कैसे चुननी है’ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मोहम्मद कैफ ने पूछे तीखे सवाल

गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और गंभीर के साथ क्रिकेट खेल चुके मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा बयान दिया है। कैफ का कहना है कि कोच को पता होना चाहिए कि उसे किस प्रकार की टीम चुननी है। कैफ ने कहा- सबसे अच्छा कोच वह होता है, जो रणनीति के मामले में बेहतर हो, उन्हें पता होना चाहिए कि परिस्थितियों के हिसाब से सही प्लेइंग इलेवन कैसे चुननी है, और मुझे किस प्रकार की टीम चुननी है।

7) अचानक एक क्रेजी फैन पड़ा Yuvraj Singh के पैरों में, तो सिक्सर किंग ने दिया मजेदार जवाब

Yuvraj Singh जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे तो वो अपनी ही मस्ती में मस्त रहते थे, वहीं आज भी उनका अंदाज बिल्कुल वैसा ही है। जिसका नजारा कई बार देखने को मिल जाता है, वहीं ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है और युवी पाजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन एयरपोर्ट पर उनके पैर छूते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद युवराज ने मजाक में बोला- अरे यार मेरी अभी इतनी भी उम्र नहीं हुई है।

8) नए खिलाड़ियों के साथ नए मिशन की तैयारियां हुई शुरू, मैदान में Punjab Kings के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

Punjab Kings हर साल स्टार खिलाड़ियों से लबरेज होती है, लेकिन फिर भी ये टीम अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन इस बार पंजाब टीम पेपर के अलावा मैदान पर भी काफी मजबूत नजर आ रही है, साथ ही टीम ने IPL 2025 की तैयारियों का आगाज अभी से कर दिया है और उसी जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई है। Punjab Kings ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, ऐसे उनके पास भारी रकम थी और टीम ने मेगा ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाया था। इस दौरान पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था।

9) ‘इंग्लैंड नहीं जायेंगे रोहित शर्मा,’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने बताई ये बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म होने के करीब है। उन्होंने कहा है कि भारतीय कप्तान इस साल के अंत में इंग्लैंड दौरे पर नहीं जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच में रोहित ने खुद को आराम देने का फैसला किया था। उनके इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर्स हैरान रह गये थे। हालांकि रोहित ने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए अपने फैसले का बचाव किया था।

10) टीम से बाहर चल रही विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा की होगी वापसी? कप्तान स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा हिंट

भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल खराब प्रदर्शन के कारण बाहर की गईं शेफाली वर्मा निश्चित रूप से टीम की योजना में बनी हुई हैं। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिये जाने के कारण मंधाना आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत के साथ तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को भी आराम दिया गया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8