
1) CT2025: आखिर क्यों टीम इंडिया ने पाकिस्तान में नहीं खेला एक भी मैच, हार्दिक पांड्या ने रखा अपना पक्ष
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। बता दें कि, यह शानदार इवेंट पाकिस्तान और UAE में आयोजित किया गया था। भारत ने अपने सभी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे। भारत एकमात्र ऐसी टीम थी जिन्होंने पाकिस्तान में एक मैच में भी भाग नहीं लिया।
2) 2019 वर्ल्ड कप से बाहर होने और विराट कोहली की कप्तानी पर अंबाती रायुडू ने दिया बड़ा बयान, मच सकता है बवाल
2019 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अंबाती रायुडू ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उनको टीम से बाहर करने के फैसला किसी एक नहीं, बल्कि सबने मिलकर लिया था। दरअसल अंबाती रायुडू को उस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में लगातार मौके दिए गए थे। लेकिन बाद में उनको 2019 वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं दिया गया था। उनकी जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया था।
3)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की मोहम्मद कैफ ने की जमकर प्रशंसा
पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। मोहम्मद कैफ का मानना है कि श्रेयस अय्यर ने इस टूर्नामेंट में कई महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड एक बार भी नहीं मिला। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था।
4)भारत लौटते ही परिवार के पास पहुंचे ऋषभ पंत, खास मौके पर जमकर किया डांस
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद मैदान पर सबसे ज्यादा मस्ती ऋषभ पंत ही कर रहे थे, जिसके कई सारे वीडियो सामने आए थे। वहीं अब पंत का एक और वीडियो सामने आया है, जहां इस वीडियो में वो अपने कुछ खास लोगों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद अब ऋषभ पंत भी वापस भारत लौट आए हैं, जहां भारत लौटने के बाद पंत सीधे एक खास मौके में शामिल होने के लिए अपने परिवार के पास पहुंच गए हैं।
5) ये लो तस्वीर हो गई साफ, वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर खुद रोहित ने दिया बयान
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार ICC के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है। सवाल ये है कि क्या रोहित साल 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, ऐसे में अब इस सवाल का जवाब खुद कप्तान रोहित ने दे दिया है। ICC ने रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू शेयर किया है, इस इंटरव्यू में संजना गणेशन ने रोहित से पूछा था कि- आप वनडे से संन्यास नहीं खेल रहे हैं तो इसका ये मतलब है कि आप वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेल सकते हैं।
6)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया हैरतअंगेज बयान
भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल ने नंबर 6 पर काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्होंने फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई थी। केएल राहुल ने कई महत्वपूर्ण मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव डाला था और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
7) अरे,अरे! ये अचानक रचिन रविंद्र को क्या हो गया, इंस्टा पोस्ट के जरिए कर दी टीम इंडिया की तारीफ
भले ही न्यूजीलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन 22 गज पर काफी ज्यादा शानदार रहा। वहीं अब टूर्नामेंट खत्म हो गया और इस खिताब को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है, इस बीच रचिन रविंद्र का पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब रचिन रविंद्र ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो फैन्स के बीच काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जहां इस पोस्ट के जरिए रचिन ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो टूर्नामेंट से जुड़ी हैं और साथ ही उन्होंने कैप्शन में काफी कुछ लिखा है।
8) “पांच शतक मेरे घर में लगे हैं, लेकिन उनके साथ कोई आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं है”- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने हाल ही में दुबई में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतकर इतिहास रच दिया। ग्रुप-स्टेज में अजेय रहने के बाद भारत को सेमीफाइनल और फाइनल में क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ कड़ी टक्कर मिली, लेकिन वहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित की कप्तानी में भारत ने यह दूसरी बार व्हाइट-बॉल ट्रॉफी जीती। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि पिछले ICC टूर्नामेंट में मिली हार से उन्हें क्या सीख मिली।
9)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्वाद ले लेकर खाया था केक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था, टीम का हर एक खिलाड़ी डांस करने में लगा था। वहीं अब टीम के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ड्रेसिंग रूम के अंदर का नजारा दिखाया गया है और इस दौरान एक खास चीज देखने को मिली है। जी हां, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें ये खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आ रहे थे।
10) टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी देते समय क्यों मौजूद नहीं था PCB का कोई अधिकारी? ICC ने दी सफाई
रविवार 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात दी। मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी हुई। इस सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। यह अपने आप में हैरान करने वाला था, क्योंकि पाकिस्तान ही इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान था। ऐसे में सवाल उठा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जानबूझकर ऐसा किया है।