12 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 12, 2025

No tags for this post.
Spread the love

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाल ही में कप्तान नियुक्त हुए अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले टीम से जुड़ चुके हैं। बता दें कि अजिंक्य रहाणे को हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अनुभवी बल्लेबाज ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है। अजिंक्य रहाणे आज यानी 11 मार्च को टीम से जुड़ गए हैं। उनका फ्रेंचाइजी में शानदार तरीके से स्वागत हुआ और अनुभवी बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स की ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए भी देखा गया।

3) युजवेंद्र चहल का साथ छूटने के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा की हैरतअंगेज स्टोरी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में युजवेंद्र चहल के साथ प्रसिद्ध इनफ्लुएंसर RJ Mahvash भी दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नजर आईं। यह दोनों ही लोग साथ में थे और सोशल मीडिया पर इन दोनों का नाम काफी सुर्खियों में रहा। वहीं अब इन सबके बाद धनश्री वर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है। धनश्री वर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की जिसमें लिखा था कि, ‘औरतों पर निशाना साधना हमेशा ही फैशन रहा है।’

4) आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान

IPL 2025 से पहले कई लोगों का मानना है कि आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी केएल राहुल को करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि राहुल ने कप्तान बनने से मना कर दिया है और वह एक खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि भारत के शानदार ऑलराउंडर अक्षर पटेल आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं।

5) CT2025: आखिर क्यों टीम इंडिया ने पाकिस्तान में नहीं खेला एक भी मैच, हार्दिक पांड्या ने रखा अपना पक्ष

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद एक पत्रकार ने हार्दिक पांड्या से यह पूछा कि आखिर क्यों टीम इंडिया इस बेहतरीन इवेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं गई, जिस पर भारतीय ऑलराउंडर ने बेहतरीन जवाब दिया। हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘यह सुनकर अच्छा लगा कि वह भी यही चाहते थे कि हम वहां जाकर खेले लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो भी पाकिस्तानी फैंस यहां मैच देखने के लिए आए थे उन्हें भी काफी अच्छा लगा। हम पाकिस्तान नहीं गए यह मेरी सोच से काफी ऊपर है और यही मैं कह सकता हूं।’

6) WPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने फिर फाइनल में की डायरेक्ट एंट्री, RCB ने निकाला ‘आखिरी कांटा’

WPL 2025 Updated Points Table: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का लीग चरण समाप्त हो गया है। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने लगातार तीसरी बार डब्ल्यूपीएल के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री की है। डीसी ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने के बाद फाइनल में जगह बनाई, जो 15 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली ने आठ मैचों में से पांच जीतकर 10 अंक जुटाए। उसे तीन मैचों में हार मिली। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) के खाते में भी 10 अंक हैं लेकिन दूसरे स्थान पर रही। दरअसल, मुंबई (+0.192) से डीसी का नेट रनरेट (+0.396) थोड़ा बेहतर है।

7) कप्तानी को लेकर बेन स्टोक्स पर दांव लगा सकता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, ऑलराउंडर ने खुद दिया हिंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड की टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी। ऐसे में अब नए विकल्पों पर बोर्ड को विचार करना होगा, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स व्हाइट बॉल टीम के भी कप्तान हो सकते हैं। व्हाइट बॉल की जिम्मेदारी भी हेड कोच के तौर पर ब्रेंडन मैकुलम ने संभाली हुई है, जो टेस्ट टीम के साथ लंबे समय तक रहे हैं और उस टीम के कप्तान बेन स्टोक्स थे। ऐसे में यही जोड़ी आगे हमें इंग्लैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी नजर आ सकती है।

8) ये क्या…रोहित शर्मा ने जिसे 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हराया, उसे ICC ने चुना अपना कप्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम कौन सी है? इसका जवाब होगा भारत। चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता कप्तान कौन? जवाब- रोहित शर्मा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस टीम ऑफ द टूर्नामेंट का सिलेक्शन किया है, उस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं हैं। आईसीसी ने उस खिलाड़ी को कप्तान चुना है, जिसे रोहित शर्मा इसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक नहीं, बल्कि दो बार हराया है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम का कप्तान मिचेल सैंटनर को चुना है।

9) अब आने वाली है ऐसी सीरीज जिसमें 18 साल से नहीं जीता भारत, 3 महीने का ब्रेक मिलने पर भी चैन से नहीं सो पाएंगे गंभीर

गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बने आठ महीने हो चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने कुछ दिल तोड़ने वाली हार देखी है और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। कह सकते हैं कि गंभीर ने कोच बनते ही दोनों ही तरह की परिस्थितियां देखी हैं जिसमें चैंपियन बनना और घर में वाइटवॉश से लेकर ऑस्ट्रेलिया में हार तक शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद गौतम गंभीर को तकरीबन 3 महीने की छुट्टी मिल गई है. अब जून में जब वे टीम से जुड़ेंगे तो सामने इंग्लैंड की बड़ी चुनौती होगी. यह सीरीज आईपीएल के बाद होगी। भारतीय टीम इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।  गंभीर की दूसरी बड़ी चुनौती भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाला टी20 विश्व कप होगा जहां सूर्यकुमार यादव की टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी. इसके बाद सबसे बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका में होने वाला 2027 का वनडे वर्ल्ड कप होगा।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8