
1. IPL 2025: इस धाकड़ ऑलराउंडर की हुई राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI में वापसी, RCB टीम के बारे में भी जाने यहां
आईपीएल 2025 का शानदार मैच इस समय राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच आरसीबी फैंस के लिए खास है। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मैच में स्पेशल ग्रीन जर्सी पहने हुए नजर आ रही है। वातावरण को बेहतर करने के लिए आरसीबी टीम ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
2. क्रुणाल के सामने चालाकी दिखाना पड़ा संजू सैमसन को भारी, सीधे पहुंच गए पवेलियन
जयपुर में इस समय राजस्थान और RCB के बीच मैच खेला जा रहा है, जहां RR टीम इस सीजन में पहली बार SMS स्टेडियम में मैच खेलने उतरी है। वहीं घरेलू फैन्स को घरेलू कप्तान संजू सैमसन से काफी उम्मीदें थी बल्लेबाजी में, लेकिन संजू ने सभी की उम्मीदों पर काफी आसानी से पानी फेर दिया। RCB के खिलाफ घरेलू मैदान पर फ्लॉप साबित हुए RR के कप्तान संजू सैमसन। जहां जयपुर में 19 गेंदों का सामना कर ये खिलाड़ी सिर्फ 15 रन बनाकर हुआ आउट। क्रुणाल पांड्या के खिलाफ राजस्थान के कप्तान ने चालाकी करने का किया था प्रयास। संजू आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में थे, लेकिन हो गए थे स्टंप आउट ।
3. IPL 2025: राजस्थान राॅयल्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा 174 रनों का लक्ष्य
IPL 2025: आईपीएल के जारी सीजन का 28वां मैच आज 13 अप्रैल को राजस्थान राॅयल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच, जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली।
4. आईपीएल में हुई रोबोट डॉग की एंट्री, ब्रॉडकास्ट टीम में आया नया सदस्य
इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा यही चाहता है कि क्रिकेट फैंस दुनियाभर में नए अनुभव का लुफ्त उठाए। आईपीएल 2025 में उन्होंने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि रोबोट डॉग खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र के दौरान उनके साथ खेल रहा है। यह वीडियो दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच से पहले अभ्यास सत्र की है। रोबोट डॉग को दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने भी इस चार पैर मशीन से मुलाकात की।
5. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दिखाए जोफ्रा आर्चर को दिन में तारे, नेट्स में कर दी गेंदबाज की कुटाई
वैभव सूर्यवंशी को जब IPL ऑक्शन में राजस्थान टीम ने अपने नाम किया था, तो इस खिलाड़ी ने अपनी उम्र के कारण काफी सुर्खियां बटोरी थी। ऑक्शन के समय वैभव की उम्र 13 साल थी, वहीं हाल ही में अब वो 14 साल के हो गए हैं। इस बीच बल्लेबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैभव सूर्यवंशी और जोफ्रा आर्चर का एक वीडियो RR टीम के इंस्टा पर आया सामने। नेट सेशन का था वीडियो, जिसमें पहले आर्चर ने डाली थी वैभव के खिलाफ एक बाउंसर। लेकिन उसके बाद इस युवा खिलाड़ी का दिखा एक काफी ज्यादा ही अलग अवतार। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर की हर एक गेंद पर लगाए काफी कड़क शॉट्स।
6. अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की यारी है सबसे प्यारी, इंस्टा पोस्ट का एक कमेंट है इस बात का सबूत
SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की पारी की हर कोई चर्चा कर रहा है, साथ ही उनकी पारी की बदौलत हैदराबाद टीम ने विशाल रन चेज भी आसानी से कर लिया था। जिसके बाद इस बल्लेबाज ने भी सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया और इस पोस्ट पर टीम इंडिया के कप्तान ने भी एक कमेंट किया। अपनी पारी को लेकर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंस्टा पर एक खास पोस्ट किया शेयर।जहां इस वायरल पोस्ट में शामिल थी बल्लेबाज की जश्न वाली तीन शानदार तस्वीरें। कैप्शन में दिल वाला इमोजी बनाकर लिखा- ये पारी Orange Army के लिए थी। सूर्यकुमार यादव ने कमेंट कर लिखा-पाजी एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे।
7. क्रिकेट के भगवान भी हुए अभिषेक शर्मा के फैन, सोशल मीडिया पर लिखी बल्लेबाज के लिए खास बात
पंजाब के खिलाफ जो अभिषेक शर्मा ने पारी खेली है, उसका हर कोई मुरीद हो गया है। सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ हो रही है, इसी कड़ी में अब क्रिकेट के भगवान यानी की सचिन तेंदुलकर ने भी अभिषेक के लिए एक खास ट्वीट किया है और वो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सचिन तेंदुलकर भी अभिषेक शर्मा की पारी के फैन हो गए हैं, ऐसे में उन्होंने इस बल्लेबाज के लिए खास ट्वीट किया। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा-अभिषेक की अविश्वसनीय हाथ की गति और जिस तरह से वह गेंद को मीलों दूर भेजने के लिए उसके नीचे जाता है, वह देखने लायक है। यह एक बेहतरीन पारी है और इसे जारी रखें।
8. “वाह शर्मा जी के बेटे…”, अभिषेक की विस्फोटक पारी के बाद युवराज सिंह ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से विस्फोटक पारी खेलने के बाज भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिषेक शर्मा के मेंटोर युवराज सिंह ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पे सिंगल फिर 99 पे सिंगल! इतनी मेच्योरिटी हजम नहीं हो रही ! शानदार पारी, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड इन ओपनर बल्लेबाजों को एक साथ देखना एक ट्रीट है! श्रेयस अय्यर ने भी शानदार खेल दिखाया।