
1) अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, बहुत ही जल्द आने वाली है खुशखबरी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही जल्द पिता बनने वाले हैं। बता दें कि हाल में राहुल ने अपनी पत्नी व बाॅलीवुड अदाकारा अथिया शेट्टी के साथ एक मैटरनिटी फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट के बाद राहुल ने कुछ फोटोज को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। फोटोज में अथिया का बेबीबम्प नजर आ रहा है, और दंपत्ति के घर बहुत ही जल्द खुशखबरी आने वाली है। गौरतलब है कि कपल ने जनवरी 2023 को शादी की थी। तो वहीं, अब केएल राहुल ने पत्नी के साथ इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “Oh, baby!”
2) भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर! इस पूर्व क्रिकेटर का 83 साल की उम्र में हुआ निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali) का आज 12 मार्च, बुधवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। हैदराबाद से आने वाले आबिद अली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 29 टेस्ट और 5 वनडे मैचों में हिस्सा लिया था। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपने समय के बेहतरीन फील्डर्स में से एक हुआ करते थे। 1967-68 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट मैच में 55 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
3) IPL 2025: जानें दिल्ली कैपिटल्स (DC) का अपने होम ग्राउंड किला कोटला में कैसा है प्रदर्शन?
आईपीएल के आगामी सीजन का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग की 18वीं किस्त की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। तो वहीं, साल 2020 आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स अपने खिताब अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से करेगी।
4) अभी भी चढ़ा हुआ है हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी का बुखार, विराट-अनुष्का संग खास तस्वीर शेयर की इस बार
जब चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जसप्रीत बुमराह बाहर हुए थे, तो उनकी जगह हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया गया था। ये देख फैन्स खुश नहीं थे, वहीं राणा को टूर्नामेंट में कम मौके मिले थे खेलने के और उन्होंने उन मौकों को भुनाकर आलोचकों को करार जवाब दे डाला। वहीं अब तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर्षित राणा को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला, जहां राणा ने टूर्नामेंट के शुरूआती 2 मैच ही खेले थे।
5) CT 2025 खत्म होते ही ICC वनडे रैंकिंग में रोहित और विराट की लंबी छलांग, टॉप 5 में बनाई अपनी जगह
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम किया। मेन इन ब्लू ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया और खिताब पर कब्जा किया। वहीं टूर्नामेंट के समापन के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की वनडे रैंकिंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। आज यानी 12 मार्च को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नई वनडे रैंकिंग का खुलासा किया है।
6) “उनका अगला लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप में खेलने का होना चाहिए”- रोहित शर्मा को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऐसा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को लगता है कि रोहित शर्मा की नजरें 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुआई करने पर टिकी हैं, जो अक्टूबर और नवंबर में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। रोहित ने भारत को लगातार दो ICC खिताब दिलाए हैं – टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025। मुंबई के इस बल्लेबाज ने रविवार, 9 मार्च को दुबई में स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली।
7) चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद केएल राहुल ने छोटू फैन्स को दिए थे गिफ्ट, अब आया वीडियो सामने
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने कई मौकों पर गजब का प्रदर्शन किया था, जहां इस खिलाड़ी ने विकेट के आगे और विकेट के पीछे अपनी तेज दिखाई थी। वहीं टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद राहुल ने एक खास जेस्चर किया था, जिसका वीडियो अब टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और वो वीडियो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है। दूसरी ओर इस सीजन से केएल राहुल IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, ऐसे में अब इस खिलाड़ी को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आ रही हैं।
8) शुभमन गिल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी 2025 अवार्ड किया अपने नाम
भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी 2025 का अवार्ड अपने नाम किया है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को हराकर यह अवार्ड जीता। शुभमन गिल ने फरवरी महीने में कुल 5 वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज ने लगातार तीन बार 50 से ऊपर रन बनाए थे।
9) IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की नई जर्सी के फ्रेश लुक का हुआ खुलासा, ऑरेंज आर्मी आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं आगामी टूर्नामेंट से पहले पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी नई जर्सी का खुलासा कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अपनी जर्सी रिवील की है, जिसमें वीडियो की शुरुआत भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ हो रही है। वीडियो में अभिषेक शर्मा सफेद टीशर्ट पहने हुए ऑरेंज और ब्लैक रंग से पेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।