1. AUS vs IND: पर्थ टेस्ट मैच में किसे मिलेगा मौका? कौन करेगा जायसवाल के साथ ओपन? देखिए संभावित प्लेइंग XI
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) की शुरुआत कल (22 नवंबर) से हो रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वक्त सभी फैंस के मन में एक ही सवाल है कि, इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI क्या होगी।
भारत की प्लेइंग 11– यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, धुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, नितिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
2. ‘वह अपनी औसत शून्य से शुरू करता है’ मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली की हालिया टेस्ट फाॅर्म को नजरअंदाज किया
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेडन ने कोहली का हालिया टेस्ट फाॅर्म को नजरअंदाज करते हुए कहा है कि वह बीजीटी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कोहली का बल्ला खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में शांत नजर आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पिछली 12 पारियों में कोहली ने 22.72 के मामूली औसत से कुल 250 रन बनाए हैं।
3. BGT 2024-25: ‘कम से कम आप तेज गेंदबाज कप्तान तो कहते’ रिपोर्टर द्वारा मीडियम पेस गेंदबाज कहने पर जसप्रीत बुमराह
पर्थ में होने वाले बीजीटी के पहले मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में कप्तान जसप्रीत बुमराह मजाकिया अंदाज में एक रिपोर्टर को करेक्ट करते हुए नजर आए हैं, जिसने उन्हें गलती से एक मध्यम गति का तेज गेंदबाज कह दिया था। रिपोर्ट ने सवाल किया, एक मीडियम पेस ऑलराउंडर के रूप में भारत की कप्तानी करना कैसा लगता है? जसप्रीत बुमराह ने जवाब दिया, यार, मैं 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर सकता हूं, कम से कम आप तेज गेंदबाज कप्तान तो कहते (हंसते हुए)
4. BGT 2024-25: हरभजन सिंह भी हैरान, आखिर क्यों इस अनुभवी ऑलराउंडर को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह
हरभजन सिंह ने जतिन सप्रू के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘आपको हार्दिक पांड्या जैसा एक ऑलराउंडर चाहिए। नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा आपके पास और कोई भी विकल्प नहीं है। शार्दुल ठाकुर कहां है? हार्दिक पांड्या कहां है? हम इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ छोटे फॉर्मेट में ही खेलते हुए देख रहे हैं। आपको हार्दिक जैसा एक खिलाड़ी चाहिए। पिछले दो से तीन सालों में हम ठाकुर पर निवेश कर रहे थे, लेकिन वह अब कहां है?’
5. ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द ही उड़ान भर सकते हैं मोहम्मद शमी, अनुभवी तेज गेंदबाज को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया अपडेट
जसप्रीत बुमराह ने RevSportz Global को बताया कि, ‘हमने पहले टेस्ट की प्लेइंग XI फाइनल कर ली है। आपको भी कल इसके बारे में पता चल जाएगा। मोहम्मद शमी के ऊपर भी मैनेजमेंट की निगाहें हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो उन्हें भी आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है।
6. BGT 2024-25: ध्रुव जुरेल ने किया बड़ा खुलासा, बताया किन खिलाड़ियों को मानते हैं अपना आइडल
जुरेल ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘वीरेंद्र सहवाग! मेरा परिवार उन्हें शुरू में ध्यान से देखता था। एबी डी विलियर्स क्योंकि उनके पास काफी शॉट्स है और महेंद्र सिंह धोनी क्योंकि वो शांत स्वभाव के हैं। विराट कोहली का आक्रामक खेल और रोहित शर्मा के बेहतरीन शॉट्स। कई क्रिकेटर्स से मैंने काफी कुछ सीखा है।
7. BGT में हर्षित राणा बड़े उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं: KKR बाॅलिंग कोच भरत अरुण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पहले बीजीटी मैच से पहले, RevSportz के साथ एक चर्चा में भरत अरुण ने कहा- उसका (हर्षित राण) आत्मविश्वास और उसे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और वह बड़े मंच से नहीं डरता। वह लंबा गेंदबाज है और उछाल पैदा करने में सक्षम होगा। जो बात उनके पक्ष में जाती है, वह उनकी गति पाने की क्षमता भी है। वह ऐसा दुर्लभ व्यक्ति है जिसे उछाल और मूवमेंट मिले और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में वह भारत के लिए बहुत उपयोगी गेंदबाज हो सकता है। उन्हें बहुत करीब से देखने के बाद, उनका आत्मविश्वास मेरे लिए सबसे अलग है।
8. Sanjay Manjrekar का बयान नहीं आया Shami को रास, इंस्टा स्टोरी के जरिए पूर्व खिलाड़ी की लगा दी क्लास
हाल ही में Sanjay Manjrekar ने Mohammed Shami को लेकर बयान दिया था, उनका ये बयान शमी के आईपीएल ऑक्शन और Price Tag को लेकर था। अब संजय मांजरेकर की ये बात तेज गेंदबाज को पसंद नहीं आई है, ऐसे में शमी ने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने रिएक्शन देते हुए काफी कुछ लिख दिया। शमी ने लिखा, बाबा की जय हो, थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी। किसी को भविष्य पता करना हो तो सर से मिलो।
9. अतरंगी जूते पहनकर Rishabh Pant ने अपने गैंग के साथ तस्वीर की शेयर, तो फैन्स ने किए जोरदार कमेंट्स
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए Rishabh Pant हमेशा से उत्साहित रहते है, इस दौरान विकेट के पीछे उनकी कमेंट्री सभी को पसंद आती है। साथ ही वो टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाते हैं, इस बीच पंत ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में पंत अतरंगी जूते पहने हुए नजर आए, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
10. Yashasvi Jaiswal ने स्पेशल वीडियो में बताई मन की बात, विराट से जुड़े शेयर किए अपने जज्बात
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें Yashasvi Jaiswal ने अपने खेल को लेकर बात की है। यशस्वी ने कहा कि- जब मैंने सीनियर टीम के लिए खेलना शुरू किया था, तब मैंने विराट कोहली से पूछा था कि आप सब मैनेज कैसे करते हैं। इस पर कोहली ने कहा था कि- इस लेवल पर क्रिकेट खेलना है, तो तुम्हें अनुशासन और उस प्रोसेस को फॉलो करना होगा। आगे यशस्वी ने कहा कि- मैंने कोहली की निरंतरता को देखा है और उससे काफी प्रोत्साहन मिला है। यशस्वी बोले कि विराट को देखते हुए मैं भी अपने काम में निरंतरता रखता हूं, मैं अभ्यास करने जाता हूं तो कोई ना कोई प्लान अपने साथ में लेकर जरूर जाता हूं।