
1) मुकाबले के दौरान सुनील नारायण के ‘Lazy’ कोशिश से नाखुश दिखे रिंकू सिंह, स्पिनर पर चिल्लाने का वीडियो हुआ वायरल
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्पिनर सुनील नारायण मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन मुकाबले के दौरान रिंकू सिंह को कैरेबियन गेंदबाज के ऊपर चिल्लाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सुनील नारायण ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में भी गेंद से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। हालांकि, इस स्पिनर को कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन वह किफायती रहे हैं और उन्होंने कसी हुई लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। वहीं जीटी पारी के 10वें ओवर में रिंकू सिंह उन पर चिल्लाते हुए नजर आए।
2) टॉस के दौरान शुभमन गिल से पूछा शादी वाला सवाल, शर्मा से लाल हो गया बल्लेबाज
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तानी कर रहे शुभमन गिल KKR के खिलाफ मैच के दौरान टॉस के समय असमंजस में पड़ गए। दरअसल टॉस के वक्त उनसे मैच की जगह शादी पर सवाल पूछ लिया गया। घटना आईपीएल के 18वें सीजन की 39वें मैच की है। मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन टॉस हार गए थे। टॉस के बाद डैनी मॉरिसन ने उनसे केकेआर के खिलाफ मैच को लेकर सवाल करने के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने मैच को छोड़कर पहले शुभमन से पहले शादी को लेकर सवाल पूछ लिया। डैनी मॉरिसन ने शुभमन से पूछा कि, ‘आप अच्छे दिख रहे हैं, क्या शादी का प्लान है? क्या आप जल्द शादी करने वाले हैं?’ डैनी मॉरिसन के इस सवाल को सुनकर शुभमन गिल थोड़ा सा शरमा गए और उन्होंने कहा, ‘नहीं अभी ऐसा कुछ नहीं है।’
3) चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, अब शायद नहीं खेल पाएगा एक भी मैच
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया, इसमें मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से जीत हासिल की। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग का प्रदर्शन किया लेकिन आईपीएल के बीच सीएसके के लिए एक दुख भरी खबर भी सामने आ रही है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स ने ब्लैक आर्मबैंड पहने थे, पहले इस बारे में जानकारी प्रदान नहीं की गई थी। मैच के बाद पता चला कि चेन्नई सुपर किंग्स के एक बड़े प्लेयर के पिता का निधन हो गया है। ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि डेवोन कॉनवे है।
4) IPL 2025: LSG vs DC, मैच-40 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
आईपीएल 2025 का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 22 अप्रैल को खेला जाना है। और दोनों ही टीमें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अंतिम ओवर में 9 रन डिफेंड किए थे। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इन दोनों टीमों के बीच अब आगामी मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। यही नहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी एक दूसरे के खिलाफ धुआंधार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
5) CSK के खिलाफ अर्धशतक ठोकने के बाद, रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर को कहा- ‘शुक्रिया’…
भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए 20 अप्रैल को आईपीएल 2025 के शानदार मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतक पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मैच में 76* रन बनाए, जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस ने 177 रन के लक्ष्य को 16 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की- जिसमें उन्होंने अभिषेक नायर को शुक्रिया कहा। रोहित शर्मा ने अपनी इस बल्लेबाजी का क्रेडिट अभिषेक नायर को दिया। अब इसे अगर ऊपरी तौर पर देखें तो ऐसा लगेगा कि रोहित को अच्छी इनिंग खेलने के लिए अभिषेक नायर ने हेल्प की, लेकिन इसके पीछे का खेल कुछ और माना जा रहा है।
6) पंजाब टीम के युवा खिलाड़ी का बड़ा सपना हुआ पूरा, एक ही जर्सी पर मिला धोनी-विराट का ऑटोग्राफ
IPL के दौरान हर युवा खिलाड़ी धोनी और विराट से बात करने का मौका देखता है, साथ ही कुछ युवा खिलाड़ी इन दोनों दिग्गजों से ऑटोग्राफ भी लेते हैं और तस्वीर भी क्लिक कराते हैं। अब ये ही सपना पंजाब टीम के एक खिलाड़ी का पूरा हुआ है, जिसका वीडियो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा। RCB के खिलाफ मैच के बाद पंजाब टीम के खिलाड़ी Suryansh Shedge ने विराट कोहली का ऑटोग्राफ लिया खुद की जर्सी पर, वहीं 18 अप्रैल के मैच में इस खिलाड़ी ने कोहली के साथ तस्वीर क्लिक करवाई थी और अब ऑटोग्राफ लिया। साथ ही Suryansh ने उसी जर्सी पर विराट का ऑटोग्राफ लिया, जिस जर्सी पर युवा खिलाड़ी ने धोनी का ऑटोग्राफ लिया था। इस दौरान सुर्यंश ने कहा कि- मुझे मेरे दिग्गज मेरे हीरो को ऑटोग्राफ मिल गया, मैं खुद को काफी Blessed मान रहा हूं पहले तस्वीर मिली और अब ऑटोग्राफ। उसी जर्सी पर मैंने विराट का ऑटोग्राफ लिया, जिसपर धोनी का लिया था।
7) अजिंक्य रहाणे ने बताई KKR हार की वजह, बोले- गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं, लेकिन बल्लेबाजों ने…
अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “199 रनों का लक्ष्य हासिल करने योग्य था। हमने गेंद के साथ खेल में बहुत अच्छी वापसी की। जब आप 199 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करते हैं, यही वह जगह है जहां हम पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष कर रहे हैं। मुझे लगा कि इस विकेट पर 199 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हम अपनी बल्लेबाजी में लड़खड़ा गए। हमें जल्द से जल्द सीखने और आगे बढ़ते रहने की जरूरत है।”
8) साई सुदर्शन ने पूरन से छीनी IPL 2025 ऑरेंज कैप, बटलर ने कोहली को धकेला
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में बदलाव का सिलसिला जारी है। गुजरात टाइटंस (जीटी) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के सिर अब ऑरेंज कैप सज गई है। शानदार फॉर्म में चल रहे सुदर्शन मौजूदा सीजन में 8 मैचों में 59.57 की औसत से 417 रन बना चुके हैं। वह 400 का आंकड़ा छूने वाले इकलौते प्लेयर हैं। उन्होंने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छीनी। सुदर्शन ने ईडन गार्डन्स में 36 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। यह उनका पांचवां अर्धशतक है। जीटी ने 198/3 का स्कोर खड़ा करने के बाद केकेआर को 39 रनों से रौंदा।
9) हर्षा भोगले और साइमन डूल की शिकायत, ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर की आलोचना पड़ी भारी
हर्षा भोगले और साइमन डूल द्वारा अपने क्यूरेटर की सार्वजनिक आलोचना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों की शिकायत की। साथ ही बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के घरेलू मैचों के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए। भोगले और डूल उस समय विवाद में फंस गए जब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर क्यूरेटर स्पिनरों के मुफीद पिच के लिए टीम के अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो केकेआर को अपनी फ्रेंचाइजी को स्थानांतरित कर देना चाहिए जबकि भोगले ने कहा कि टीम को घरेलू लाभ मिलना चाहिए।