
1. IPL 2025: LSG के खिलाफ मैच में क्या खेलेंगे केएल राहुल? DC कप्तान अक्षर पटेल ने दिया जवाब
आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला सोमवार, 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल के खेलने पर संदेह है, जिसको लेकर डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- जाहिर है, वह टीम में शामिल हो गए हैं। हमें अभी तक नहीं पता है कि वह उपलब्ध हैं या नहीं।”
2. IPL 2025: होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस का कैसा है प्रदर्शन? जानिए यहां
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। 2022 सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस पहला मुकाबला 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। हार्दिक पांड्या के टीम से जाने के बाद, युवा शुभमन गिल टीम की कमान संभाल रहे हैं। तो वहीं, अगर जीटी का अहमदाबाद में प्रदर्शन बताएं, तो खबर लिखे जाने तक कुल 24 मैच अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले हैं। इस दौरान उसे 15 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
3. IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने इस टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में कितने मैच जीते हैं? जानिए यहां
श्रेयस अय्यर के आईपीएल में कप्तान के रूप में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 70 मैचों में 38 में जीत दर्ज की है, जबकि 29 मैच हारे हैं। दो मैच टाई रहे हैं। वहीं एक मैच नो रिजल्ट रहा है। श्रेयस अय्यर ने कप्तान के रूप में आईपीएल में 69 पारियों में 33.79 की औसत से 1994 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 129.14 के स्ट्राइक रेट से जड़े हैं। श्रेयस अय्यर के नाम 13 अर्धशतक भी है।
4. पूर्व क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी… SRH vs MI मुकाबले में बनेगा IPL का पहला 300+ टोटल
आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज शानदार अंदाज में हो चुका है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में लीग के इतिहास का दूसरा हाईएस्ट टोटल बना। हैदराबाद ने ईशान किशन (106*) और ट्रैविस हेड (67) की विस्फोटक पारियों के दम पर 286/6 बनाए थे। तो वहीं, SRH बनाम MI मुकाबले से पहले डेल स्टेन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- छोटी सी भविष्यवाणी। 17 अप्रैल को हम आईपीएल में पहला 300 रन देखेंगे। कौन जानता है, शायद मैं भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद रहूं।
5. विराट कोहली पहुंचे चेन्नई
जारी आईपीएल में 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 8वां मैच खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच के लिए आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, टीम के साथ चेन्नई पहुंच गए हैं। कोहली के चेन्नई पहुंचने की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
6. आईपीएल में 2025 सीएसके के खिलाफ डेब्यू मैच में 3 विकेट लेने वाले विग्नेश पुथुर ने छुए नीता अंबानी के पैर
जारी आईपीएल सीजन का तीसरा मैच सीएसके और एमआई के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में सीएसके ने 4 विकेट से जीत हासिल की है। हालांकि, इस मैच में एमआई की ओर से डेब्यू करने वाले युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी। तो वहीं, भले ही मैच में मुंबई की टीम हार गई, लेकिन पोस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में टीम ओनर नीता अंबानी ने युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन की सराहना की, जिसके बाद पुथुर नीता के पैर छूते हुए नजर आए, वीडियो को खुद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
7. एमएस धोनी ने बताया कि क्यों सीएसके टीम के कप्तान हैं रुतुराज गायकवाड़
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन सीएसके ने 28 वर्षीय युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। गायकवाड़ के कप्तान बनने को लेकर हाल में धोनी ने जियोस्टार के हवाले से कहा- आपको लंबे समय की तस्वीर देखनी होगी। अक्सर ऐसा होता है कि जो बल्लेबाज आपकी कोर टीम का हिस्सा होते हैं और आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं। रुतुराज काफी समय से हमारे साथ हैं। उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वे बहुत शांत और संयमित हैं। वे और फ्लेमिंग बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं। इसलिए यही कारण थे कि हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुना।
8. IPL 2025: ईशान किशन की शतकीय पारी के बाद होगी टीम इंडिया में वापसी, बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106* रनों की शानदार पारी खेली। किशन की इस पारी के बाद, उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- यह पारी भारतीय टीम के लिए वापसी के दरवाजे खोल सकती है। मेरा आशीर्वाद उसके साथ है और वह इसी तरह खेलता रहे। उन्होंने घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया, शतक बनाए और इस आईपीएल से पहले इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैचों में उन्होंने तीन अर्द्धशतक बनाए। यह पारी उन्हें काफी आत्मविश्वास देगी।