1) पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके; पंत-अय्यर के लिए फ्रेंचाइजी ने पैसे लुटाए; कुल 467.95 करोड़ हुए खर्च
आईपीएल 2025 के लिए रविवार को खिलाड़ियों की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने मार्की खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए। भारतीय खिलाड़ियों को इस नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मेगा नीलामी में 27 करोड़ रूपये में खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स को इस साल आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े।
2) IPL 2025: मैं शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं: जोस बटलर
जोस बटलर का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। जैसे ही इंग्लिश खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया। जोस बटलर ने कहा कि, ‘शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। वो इस खेल के सुपरस्टार है और उनके साथ गुजरात टाइटंस में बल्लेबाजी करने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
3) ZIM vs PAK: पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में एक बार फिर हुई थू-थू, जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में 80 रनों से हराया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं आज 24 नवंबर, रविवार से जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों की बीच पहला मैच मैच आज बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट क्लब में खेला गया। बता दें कि इस मैच में DLS नियम के चलते पाकिस्तान को पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने 80 रनों से हरा दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस हार के बाद, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी आलोचना देखने को मिल रही है।
4) IPL 2025: ईशान किशन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बहाया करोड़ों पैसा, काव्या मारन हुई खुश
भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें स्क्वॉड से रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन ईशान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, उन्होंने टीम के लिए 14 मैचों में 22.86 के औसत और 148.84 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए थे। वह 2018 से 2024 तक मुंबई की टीम का हिस्सा रहे।
5) ‘उन्होंने इसके लिए बड़ी कीमत चुकाई है’ PBKS द्वारा श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह को बड़ी राशि में खरीदने के बाद टाॅम मूडी
आईपीएल नीलामी में अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स द्वारा खरीदने के बाद, टाॅम मूडी ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- यह हमें बताता है कि पंजाब इस नीलामी में करोड़ों से भरी हुई जेब के साथ आया था, और अब उसने दो खिलाड़ियों की नीलामी के साथ उन्हें बहुत जल्दी खाली कर दिया है। हां, आप जानते थे कि वे जल्दी ही कड़ी मेहनत करने वाले थे, क्योंकि वे उस स्थिति में थे। मुझे नहीं लगता कि दुनियाभर में फैंस अर्शदीप के लिए 18 करोड़ या श्रेयस अय्यर के लिए लगभग 27 करोड़ का भुगतान करने की उम्मीद कर रहे थे। उन्हें अपने दो खिलाड़ी मिल गए हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए बड़ी कीमत चुकाई है।
6) IPL 2025: 9 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे अश्विन, फ्रेंचाइजी ने स्पिनर पर खर्च किए इतने करोड़
आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन 24 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। पहले राउंड में 12 मार्की प्लेयर्स पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले दो सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। आगामी सीजन में अन्ना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है। इसी के साथ 9 साल बाद स्पिनर की घर वापसी हुई है।
7) Punjab Kings टीम से जुड़ने के बाद, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह का पहला रिएक्शन आया सामने
Punjab Kings टीम IPL के Mega Auction में सबसे ज्यादा रकम लेकर बैठी थी, वहीं टीम अब उसी के मुताबिक खिलाड़ियों को खरीद रही है। जहां टीम अभी तक अर्शदीप सिंह के अलावा श्रेयस अय्यर और युजी चहल को अपने नाम कर चुकी है, इस बीच टीम के कुछ खिलाड़ियों का सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी सामने आ गया है।
8) OMG! Punjab Kings के कारण इस समय Dhanashree का नाम Trend कर रहा है
IPL के Mega Auction में Punjab Kings टीम इस बार जमकर पैसा खर्च कर रही है, जहां टीम अभी तक कई स्टार खिलाड़ियों को अपने नाम कर चुकी है। इसी कड़ी में टीम ने श्रेयस अय्यर के अलावा चहल को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है, बस इसी के बाद युजी की वाइफ Dhanashree का नाम सोशल मीडिया पर Trend कर रहा है।
9) IPL 2025 Mega Auction: वेंकटेश अय्यर की हुई घर वापसी लेकिन KKR ने खर्च की भारी भरकम रकम
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है। बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। इस पूरे सीजन में वेंकटेश का प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन रहा था।
10) IPL 2025 Auction: भारतीय खिलाड़ियों की हुई चांदी-चांदी, मार्की प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों ने खर्च किए 180.50 करोड़
IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। ऑक्शन के पहले दो सेट के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। 12 मार्की प्लेयर्स में ऐसा कोई भी नहीं रहा, जो अनसोल्ड रहे। फ्रेंचाइजियों ने पूरे 180.50 करोड़ रुपये मार्की प्लेयर्स पर खर्च किए। इनमें से 7 मार्की प्लेयर्स भारतीय थे, जिन्होंने मिलकर 126.3 करोड़ रुपये कमाए। आइए आपको बताते हैं कि 12 मार्की प्लेयर्स पर ऑक्शन में कितने रुपये की बोली लगाई गई।