27 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

नवम्बर 27, 2025

Spread the love
morning news headlines (image via getty)

1. IND vs SA: संजू की जगह पंत को मिल सकता है मौका, देखें भारत की साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बाद अब व्हाइट-बॉल क्रिकेट यानी ODIs और T20Is शुरू होने वाले हैं। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को T20I टीम से बाहर किया जा सकता है, जबकि ऋषभ पंत की टीम में वापसी लगभग निश्चित मानी जा रही है।

2. WPL 2026 Auction: एलिसा हीली को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, DC की उनपर नजर होगी – अंजुम चोपड़ा

अंजुम चोपड़ा के अनुसार, हीली का अनुभव और नेतृत्व क्षमता उन्हें नीलामी में बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना देती है। हीली पहले दो सीजन में UP वारियर्स की कप्तान रह चुकी हैं। हालांकि, वह पिछले सीजन में पैर की चोट के कारण नहीं खेल सकीं थीं।

अंजुम चोपड़ा ने जियोहॉटस्टार के शो ‘Most Wanted: TATA WPL 2026 Auction’ में कहा एलिसा हीली एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनका अनुभव और कप्तानी क्षमता नजरअंदाज नहीं की जा सकती। दिल्ली उन्हें विकेटकीपिंग और नेतृत्व के लिए गंभीरता से विचार कर सकती है।

उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन नीलामी की सबसे ज्यादा मांग वाली खिलाड़ियों में से एक होंगी। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है और अब तक वह 25 WPL मैचों में 36 विकेट और 187 रन बना चुकी हैं। वह महिला ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 4 पर हैं। माना जा रहा है कि UP वारियर्स उन्हें राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड के जरिए रिटेन करने की कोशिश करेंगे।

3. रोहित शर्मा फिर बने ODI के बादशाह, फिर हासिल की ICC रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से ICC ODI रैंकिंग में नंबर 1 की जगह हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित ने यह मुकाम दोबारा हासिल किया। यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी, और रोहित भारतीय टीम की तरफ से इसमें हिस्सा लेने वाले हैं।

4. स्मृति मंधाना के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन पलाश मुच्छल के साथ शादी की पुष्टि नहीं: रिपोर्ट्स

डॉक्टरों ने उनकी एंजियोग्राफी की और जांच में पता चला कि उन्हें दिल की नलियों में कोई ब्लॉकेज नहीं है। यह बड़ी राहत की बात थी। उनकी सेहत अब स्थिर है और सोमवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इसी बीच जानकारी यह भी आई कि स्मृति के होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबीयत तनाव और वायरल इंफेक्शन की वजह से बिगड़ गई थी। उन्हें भी मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनका स्वास्थ्य भी अब ठीक हो चुका है और वे भी डिस्चार्ज हो चुके हैं।

5. ICC ने मात्र दो दिन तक चले एशेज टेस्ट के बावजूद पर्थ पिच को ‘बहुत अच्छा’ बताया

पर्थ स्टेडियम की पिच, जिस पर पहला एशेज टेस्ट हुआ था, को गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से “बहुत अच्छी” रेटिंग मिली, जबकि मैच दो दिन के अंदर खत्म हो गया था।

ICC के चार-टियर रेटिंग सिस्टम के अनुसार, “बहुत अच्छी” सबसे बड़ी रेटिंग है, जो मैच की शुरुआत में “अच्छी कैरी, लिमिटेड सीम मूवमेंट और लगातार बाउंस” वाली पिच को बताती है।

6. जेस जोनासेन ने WPL नीलामी से नाम वापस लिया

ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग ऑलराउंडर जेस जोनासेन चोट के कारण WPL ऑक्शन से हट गई हैं। जोनासेन के बाहर होने की जानकारी WPL ने बुधवार को प्री-ऑक्शन ब्रीफिंग में फ्रेंचाइजी को दी।

7. IND vs SA 2025: “गौतम गंभीर हाय-हाय” – भारत की शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार के बाद गुस्साए फैंस

साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रन से हराकर सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी हार थी। गुवाहाटी स्टेडियम में भारत की शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार के बाद गुस्साए फैंस ने गौतम गंभीर के सामने “गौतम गंभीर हाय हाय” के नारे लगाए।

8. श्रीलंका के टी20I कप्तान के तौर पर चरिथ असलांका से अलग होने की संभावना

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका क्रिकेट के मौजूदा चीफ सिलेक्टर उपुल थरंगा ने कन्फर्म किया है कि बोर्ड चरिथ असलांका से T20I टीम की कप्तानी छीन सकता है। श्रीलंका, भारत के साथ 2026 T20 वर्ल्ड कप को-होस्ट करेगा, यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है