
1) IPL 2025: LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद को किया पस्त, 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में की जबरदस्त वापसी
आईपीएल 2025 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले मैच में मिली हार के बाद LSG ने जबरदस्त वापसी की है और इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है। टीम के लिए निकोलस पूरन ने 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बता दें कि हैदराबाद से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एडन मार्करम सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। हालांकि, इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और SRH से मैच काफी दूर कर दिया। पूरन ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
2) जानें कौन हैं Prince Yadav? जिन्होंने ट्रैविस हेड के रूप में लिया अपना पहला आईपीएल विकेट
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई। इस सीजन में अब तक जनरेशन गोल्ड के अलावा जनरेशन बोल्ड ने भी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है। मुंबई इंडियंस के विग्नेश पुथुर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार स्पैल से इंटरनेट सेंसेशन बन गए। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या ने अपनी घातक बल्लेबाजी से जलवा दिखाया। इस लिस्ट में अब लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव का नाम भी जुड़ गया है, जो ट्रैविस हेड को आउट कर सुर्खियों में आ गए हैं। आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में प्रिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड को 47 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। साथ ही उन्होंने हेनरिक क्लासेन को रन आउट किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 29 रन देकर एक विकेट चटकाया।
3) IPL 2025: ‘Lord’ शार्दुल ठाकुर ने SRH के खिलाफ की जबरदस्त गेंदबाजी, एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को भेजा पवेलियन
इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का बेहतरीन मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लखनऊ टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बेहतरीन खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटके। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का तीसरा ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर ने पहले अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। अभिषेक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा का कैच निकोलस पूरन ने पकड़ा।
4) कितना मुश्किल है विराट कोहली के खिलाफ नेट्स में गेंदबाजी करना? जोश हेजलवुड ने किया बड़ा खुलासा
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीता है। इस मैच में आरसीबी की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव डाला है। ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से खेल रहे हैं। जोश हेजलवुड को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। जोश हेजलवुड ने हाल ही में नेट्स में विराट कोहली को गेंदबाजी करने को लेकर अपना पक्ष रखा है।
5) IPL 2025: “जब भी विराट कोहली विरोधी टीम में रहे हैं…”, RCB के खिलाफ मैच से पहले CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2025 का शानदार मैच 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेला जाना है। तमाम फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। आगामी मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को लेकर अपना पक्ष रखा है। यही नहीं उन्होंने अपने पुराने दोस्त और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को आगामी मैच के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
6) रोहित शर्मा इन दिनों खूब मौज-मस्ती करने में लगे हैं, ये देखो MI के पूर्व कप्तान की हरकत
रोहित शर्मा अब IPL में बतौर खिलाड़ी खेलते हैं, ऐसे में मुंबई टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। जिसके चलते रोहित एक दम टेंशन फ्री हैं, साथ ही वो इन दिनों काफी ज्यादा मस्ती-मजाक करते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब उसी से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। भले ही रोहित शर्मा अब MI टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन फैन्स के बीच उनको लेकर पहले जैसा ही क्रेज है। जिसका नजारा मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है, तो दूसरी ओर रोहित भी अपने फैन्स से मुलाकात करते हैं और उनके साथ में तस्वीरें लेते हैं। ऐसे में लोगों को हिटमैन की ये सादगी ही पसंद आती है।
7) IPL 2025: CSK vs RCB- चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने-अपने शुरुआती मैचों में जीत दर्ज की। अब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है। आरसीबी ने इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को हराया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर बनाया था। सुनील नारायण (44) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली, लेकिन इनके बाद आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
8) CSK vs RCB: विराट कोहली का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा है प्रदर्शन? जानिए यहां
शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर सीजन का आगाज शानदार अंदाज में किया। उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 36 गेंदों पर 59 रन नॉटआउट बनाए। आज हम आपको बताएंगे कि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है? उन्होंने इस टीम के खिलाफ कितने रन बनाए हैं, आइए हम आपको बताते हैं।
9) IPL 2025: CSK की ‘स्पिन जोड़ी’ रवींद्र जडेजा-अश्विन का RCB के खिलाफ कैसा है प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमों अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट में शुरुआत की। जहां आरसीबी ने इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को हराया था। वहीं सीएसके ने मुंबई इंडियंस को मात दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने नूर अहमद के शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 155/9 के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि, स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा कुछ खास योगदान नहीं दे सकें। दोनों ने कुल 7 ओवर गेंदबाजी की और 52 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया।