29 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दिसम्बर 29, 2024

No tags for this post.
Spread the love
(Image Credit- Twitter X)

1. VIDEO: मेलबर्न में हुआ भयंकर ड्रामा, सिराज के विकेट के लिए अंपायर से लड़ते नजर आए कमिंस, देखें वीडियो

हम सभी ने कई बार क्रिकेट फील्ड पर टीमों को रिव्यू पर रिव्यू मांगते देखा होगा। कभी फील्डिंग टीम अंपायर के फैसले से खुश नहीं होती तो कप्तान रिव्यू पर रिव्यू की मांग करता है, तो कभी ऐसा बल्लेबाज करते हैं। हालांकि, टीमें अधिकतर ऐसा तब करती है जब कोई बड़ा बल्लेबाज क्रीज पर होता है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला।

2. एक शतक ने बदल दी NKR की जिंदगी, आंध्र प्रदेश बोर्ड ने किया 25 लाख देने का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाकर पूरे क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है। शतक लगाने के बाद इस वक्त चारों ओर नीतीश रेड्डी की वाह-वाही हो रही है। इसी बीच आंध्र क्रिकेट संघ ने युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।

3. VIDEO: नीतीश रेड्डी के पिता ने अपने इस जेस्चर से जीता फैंस का दिल, गावस्कर को किया “साष्टांग प्रणाम”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाकर भारत को फॉलोऑन से बचाया। नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के ऐतिहासिक शतक के बाद उनके पिता मुत्याला रेड्डी ने अपने परिवार के साथ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से मुलाकात की।

4. Jasprit Bumrah: मेलबर्न में बुमराह ने पूरा किया खास दोहरा शतक, 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। तेज गेंदबाज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। ट्रैविस हेड को आउट करके बुमराह ने टेस्ट में अपने 200 विकेट के आंकड़े को छुआ। अब तक सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह के नाम है। उन्होंने केवल 33 टेस्ट में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

5. BGT 2024: खेल का चौथा दिन रहा टीम इंडिया के नाम, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के खेल का चौथा दिन समाप्त हो चुका है। खेल के चौथे दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। टीम ने अभी तक भारत के ऊपर 333 रन की बढ़त बना ली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 5 चौकों की मदद से 41* रन बना लिए हैं जबकि स्कॉट बोलैंड 10* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 369 रन बनाए थे। टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

6. जसप्रीत बुमराह ने एक और अविश्वसनीय रिकॉर्ड किया अपने नाम, SENA में बने भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार विकेट झटक लिए हैं। टीम इंडिया ने इन देशों में कुल 35 मैच में भाग लिया है जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 142 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 61 विकेट झटके हैं जबकि इंग्लैंड में 37 विकेट अनुभवी तेज गेंदबाज के नाम है। न्यूजीलैंड में 6 विकेट और दक्षिण अफ्रीका में 38 विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए हैं।

7. AUS vs IND: MCG में जारी टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये बल्लेबाज हुआ बची हुई सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। तो वहीं इस जारी टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बची सीरीज से बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश (Josh Inglis) बाहर हो गए हैं। MCG में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वह एक सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर फील्ड करने आए थे, लेकिन इस दौरान उन्हें काफ में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।

8. ‘शायद सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी’ बार-बार आउट होने से बचने पर मार्नस लाबुशेन को लेकर जसप्रीत बुमराह

BGT सीरीज के मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन, ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों टीमों के लिए शानदार रहा है। भारत की पहली पारी के 369 रनों पर सिमटने के बाद, ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया का टाॅप ऑर्डर जल्दी बिखर गया, लेकिन मार्नस लाबुशेन काफी भाग्यशाली रहे, और कई बार आउट होने से बचे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर में जब लाबुशेन बुमराह की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बचे, तो बुमराह को स्टंप माइक पर कहते हुए सुना गया- संभवतः मैंने अपने पूरे जीवन में सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी देखा है।

9. मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं से सिडनी टेस्ट से पहले की खास अपील, इस धुआंधार ऑलराउंडर को टीम में देखना चाहते हैं पूर्व खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में अभी तक मेजबान के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। हालांकि शानदार ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस टेस्ट सीरीज में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। हाल ही में पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं से यह अपील की है कि वो सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में मिचेल मार्श की जगह Beau Webster को टीम में शामिल करें। Beau Webster के प्रदर्शन को देख तमाम लोग उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अगले एंड्रयू साइमंड्स का खिताब भी दे रहे हैं।

10. बाबर आजम और अर्शदीप सिंह को T20I प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 के लिए नामांकित किया गया, बुमराह को नहीं मिली जगह

दुनियाभर में क्रिकेट कंट्रोल करने वाली संस्था आईसीसी ने आज 29 दिसंबर, रविवार को T20I Player of the Year 2024 के लिए नामांकित होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अर्शदीप भारत के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को भी T20I Player of the Year 2024 के लिए नामांकित किया गया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8