29 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन – मार्च 29, 2025 4:42 अपराह्न

1) विराट और धोनी के इस प्यारे VIDEO को देख बन जाएगा आपका दिन, CSK vs RCB मैच के बाद दिखा ऐसा नजारा
आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी। रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने CSK को 50 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। टीम ने पूरे 17 साल बाद चेन्नई को उनके होमग्राउंड चेपॉक पर हराया है। चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद एमएस धोनी ने विराट कोहली को बड़े प्यार से गले लगाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो 28 मार्च को रात में देखते ही देखते वायरल हो गई। अब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों दिग्गजों का एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। CSK ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “This bond goes beyond the 22 yards!”
2) CSK की हार के बावजूद MS Dhoni ने बना लिया बड़ा रिकॉर्ड, सुरेश रैना को छोड़ा पीछे
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 50 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। बता दें, पूरे 17 साल बाद चेन्नई को RCB ने उनके होमग्राउंड चेपॉक पर मात दी है। बेंगलुरु के खिलाफ मैच में CSK तीनों डिपॉर्टमेंट में ही फ्लॉप नजर आई। इस मुकाबले में एमएस धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, जिस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि, इस पारी के दौरान पूर्व CSK कप्तान ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। धोनी सुरेश रैना को पछाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
3) “मैं कभी भी धोनी के नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने के पक्ष में नहीं हूं”- इरफान पठान का बड़ा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ़ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा, यह 17 साल में RCB के खिलाफ उनकी पहली घरेलू हार थी। 197 रनों का पीछा करते हुए, CSK 20 ओवरों में केवल 146/8 रन ही बना पाई। कई फैंस और विशेषज्ञों का मानना है कि अगर एमएस धोनी पहले बल्लेबाजी करते तो वे अंतर पैदा कर सकते थे। धोनी इस मैच में नंबर 9 पर बैटिंग करने के लिए आए, जिसके कारण काफी आलोचना हुई। इरफान ने लिखा, ‘मैं कभी भी धोनी के नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने के पक्ष में नहीं हूं। यह बिल्कुल भी टीम के हित में नहीं है।’ इरफान पठान की इस पोस्ट पर भी खूब बहस हुई है। कमेंट करने वालों में कुछ ने धोनी के फैसले का बचाव किया है। वहीं, कुछ लोगों ने इसके लिए धोनी को जमकर सुनाया भी है।’
4) RCB से हारने के बाद मायूस नजर आए गायकवाड़, इनके ऊपर फोड़ा हार का ठीकरा
चेन्नई सुपर किंग्स को 17 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में संघर्ष किया और मैच 50 रन से हार गई, जो इतिहास में उनकी घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार भी है। गेंद के साथ, रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम ने पहली पारी में 196 रन दिए और बल्ले से रचिन रवींद्र अच्छी लय में दिखे, अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। हार के बाद कप्तान गायकवाड़ ने कहा कि फील्डिंग ने आरसीबी के खिलाफ उन्हें निराश किया। सीएसके के खिलाड़ियों ने पहली पारी में कई कैच छोड़े और दूसरी पारी में भी शायद यही बात उन्हें परेशान कर सकती है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को कई मौके दिए गए और उन्होंने 51 रन बनाए। उनकी पारी ने मिडिल ऑर्डर को स्थिरता दी, जो उस समय आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण थी।
5) RCB के खिलाफ 3 विकेट लेकर नूर अहमद पर्पल कैप लिस्ट में बने नंबर 1, ऑरेंज कैप पर इस बल्लेबाज का कब्जा
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में तीन विकेट लेकर पर्पल कैप लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इन तीन विकेट के साथ नूर के खाते में कुल 7 विकेट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। पर्पल कैप की रेस में नूर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया है, जिनके खाते में कुल 6 विकेट है। शार्दुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट लिए थे। वहीं बात ऑरेंज कैप की करें तो यहां एलएसजी के विस्टफोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस वक्त टॉप पर हैं।
6) चेपॉक में दोस्ती का दिलकश नजारा, धोनी ने पहले हाथ बढ़ाया और फिर कोहली ने गले लगाया; वीडियो वायरल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों की जब भी मुलाकात होती है तो फैंस की बांछें खिल जाती हैं। दोस्ती का ऐसा ही दिलकश नजारा शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में देखने को मिला। यहां आईपीएल 2025 के आठवें मैच सीएसके और आरसीबी का आमना-सामना हुआ। आरसीबी ने 50 रनों से यादगार जीत दर्ज की। आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके को मात दी है। मैच समाप्त होने के बाद कोहली और धोनी मिले, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
7) रोहित शर्मा का कैमरामैन अवतार, ‘डेडली ग्रुप’ का फोटो खींचने के लिए हुए बेचैन; देखें दिलचस्प वीडियो
रोहित शर्मा जहां मौजूद होते हैं, अगर वहां मौज-मस्ती का सिलसिला शुरू हो जाए तो हैरान नहीं होनी चाहिए। रोहित का यही अंदाज एक बार फिर दिखा है। उन्होंने अब कैमरामैन अवतार के साथ गुजरात टाइटंस (जीटी) के सपोर्ट स्टाफ के साथ मस्ती की, जिसका दिलचस्प वीडियो मुंबई इंडियंस (एमआई) ने शेयर किया है। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ‘डेडली ग्रुप’ का फोटो खींचने के लिए बेचैन नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रैक्टिस सेशन के समय जब रोहित को थोड़ा वक्त मिला तो उन्होंने फोटो खींचने की जिद की। ‘हिटमैन’ ने गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा, टीम मैनेजर सत्यजीत परब, असिस्टेंट कोच पार्थिव पटेल, जीटी डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी को एकसाथ बुलाया और फोटो क्लिक किया।
8)CSK के इन दो फैसलों से शेन वॉटसन हैं हैरान, RCB से हार के बाद धोनी के साथ-साथ गायकवाड़ को लपेटा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सीएसके की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। वह चेन्नई के दो फैसलों से हैरान हैं। उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के साथ-साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी लपेटा है। वॉटसन आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके हैं। जियोस्टार एक्सपर्ट वॉटसन ने कहा, ‘‘सीएसके फैंस यही देखने आते हैं। धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। मैं चाहूंगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएं। उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिए थी। पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरा मानना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करते।’’
9) क्या CSK के ये दिन अब लद गए? कोच फ्लेमिंग को बहुत चुभा एक सवाल, बोले- हम पहली गेंद से पीटना…
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इन आलोचनाओं को खारिज किया कि उनकी टीम की शैली के क्रिकेट के दिन अब लद गए। उन्होंने कहा कि चेन्नई टीम में काफी आक्रामकता है और कोई उन्हें कमतर आंकने की गलती नहीं करें। पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई को शुक्रवार को आरसीबी ने 50 रन से हराया। आरसीबी ने 2008 के बाद पहली बार चेन्नई को उसके गढ़ चेपॉक में मात दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछने पर कि क्या उनकी शैली के क्रिकेट के दिन अब लद गए, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘इसके क्या मायने हैं, मेरी शैली का क्रिकेट क्या है। पहला मैच जीतना, यही सही तरीका है। हमारे भीतर काफी आक्रामकता है। मैं यह सवाल समझा नहीं।’’
10) NZ vs PAK, 1st ODI: पाकिस्तान की 73 रन से शर्मनाक हार, शतक से चूके बाबर आजम
पांच मैचों की टी20 सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने शनिवार, 29 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला। इस मैच में भी रिजवान एंड कंपनी का वही हाल हुआ जो पिछली सीरीज में हुआ था। नेपियर में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 345 रनों का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने शानदार शतक लगाया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।