This content has been archived. It may no longer be relevant
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हरा दिया है, जिसका आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के पहले मैच में हार का सामना किया था जो मुंबई में हुआ, पर इसके बाद शानदार वापसी करते हुए वाइजैग और चेन्नई में क्रमश: दूसरे और तीसरे वनडे मैच को जीतते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
दूसरी तरफ आपको बता दें कि यह भारत की साल 2023 में वनडे सीरीज की पहली हार है। तो वहीं इससे पहले भारतीय टीम श्रीलंका और उसके बाद न्यूजीलैंड को मात दे चुकी थी। बता दें कि इस साल भारत की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।
तो वहीं इस मार्की टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को अपनी कमियों को दूर करने की जरूरत है। साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है कि टीम इंडिया को किन 3 बड़ी वजहों के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और वर्ल्ड कप से पहले इन परेशानियों का भारत को हर हाल में दूर करना है-
1) भारत को श्रेयस अय्यर का मजबूत विकल्प खोजना होगा
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर भारत के वनडे क्रिकेट में साल 2022 में एक बड़े मैच विनर रहे थे, और उनकी मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया ने कई मैचों में जीत दर्ज की थी। तो वहीं अब वह बैक इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट को अय्यर का एक बेहरतर रिप्लेसमेंट खोजना होगा, जिसपर मिडिल ऑर्डर में विश्वास किया जा सकता है।
दूसरी तरफ अभी तक अय्यर की जगह टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौंका दिया, पर वे इस सीरीज के तीनों मैचों में गोल्डन डक का शिकार बने। साथ ही इस वक्त ऋषभ पंत भी टीम में नहीं हैं तो ऐसे में भारत को एक साॅलिड मिडिल ऑर्डर बैट्समैन की जरूरत है। भारत इसके लिए संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार की ओर देख सकती है।









