30 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जुलाई 30, 2025

Spread the love
Abhishek Sharma and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

1. ENG vs IND 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! ऋषभ पंत के बाद ये गेंदबाज भी नहीं खेलेगा ओवल टेस्ट मैच

इंग्लैंड के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में निर्णायक मोड़ पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि ऋषभ पंत के पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद, अब टीम का एक और अनुभवी गेंदबाज इस मुकाबले में नहीं खेल पाएगा। इस टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह हैवी वर्कलोड के चलते नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें इस मैच में न खेलने की सलाह दी है। मेडिकल टीम ने खिलाड़ी को बताया है कि उनकी पीठ की सुरक्षा व उसकी लंबे समय की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

2. ENG vs IND: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ओवल पिच क्यूरेटर पर लगाया ‘दोहरे मापदंड’ का आरोप, क्लास लगाते हुए दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, जब इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच, दोहरा बर्ताव करने के लिए तीखी बहस हो गई। चोपड़ा ने कहा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से कहा- ‘2023, एशेज सीरीज। मैच से 48 घंटे पहले, वही ओवल क्यूरेटर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ पिच पर खड़ा देखा जा सकता है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम? इंग्लैंड वालों आखिर कर क्या रहे हो’

3. ENG vs IND 5th Test: गेंदबाजों को रहेगी मदद या फिर बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला, पढ़ें ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो यहां की पिच शुरू में सपाट होती है, लेकिन अगले कुछ दिनों में क्रैक आना शुरू हो जाते हैं। आखिरी दो दिनों में स्पिनरों का दबदबा रहेगा। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और पकड़ मिलेगी। कुल मिलाकर, यह एक और ऐसी पिच है जो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। हालांकि, स्पिनर आखिरी दो दिन खेल में आते हैं क्योंकि दरारें चौड़ी हो जाती हैं और उछाल असमान हो जाता है। तेज गेंदबाजों को धैर्य बनाए रखना होगा और सही दिशा में लगातार गेंदबाजी करनी होगी।

4. ENG vs IND: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! ओवल टेस्ट मैच से बाहर हुए बेन स्टोक्स, देखें इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कंधे की चोट की वजह से टीम के कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस मैच से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स अभी तक इंग्लैंड की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले गेंदबाज हैं। साथ ही उन्होंने बल्ले से भी कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं।

भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

5. नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को हाल में ही जारी हुई आईसीसी रैकिंग में टी20 पुरुष श्रेणी में बड़ा फायदा पहुंचा है। बता दें कि 30 जुलाई को जारी रैकिंग में एक साल से नंबर एक पर मौजूद ट्रैविस हेड को अभिषेक ने पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक अब 829 रेटिंग पाॅइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि हेड के 814 रेटिंग पाॅइंट्स हैं।

6. आईपीएल 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज कोच बने भरत अरुण

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण, जो हाल में ही चार साल कोलकाता नाइट राइडर्स में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं, उन्हें आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन क्रिकबज के सूत्र बताते हैं कि भरत अरुण ने संजीय गोयनका से मुलाकात के बाद दो साल का काॅन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है।

7. WCL 2025: ऑस्ट्रेलिया के जाॅन हेस्टिंग्स ने 1 ओवर में फेंकी 12 वाइड गेंद

जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जाॅन हेस्टिंग्स ने एक ओवर में कुल 18 गेंदें फेंकी है। इन गेंदों में 12 गेंदें तो वाइड गेंद थी। इस ओवर में कुल 20 रन बने, जबकि इस ओवर की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

8. WCL 2025: इंडिया चैंपियंस हुआ टूर्नामेंट से बाहर, पाकिस्तान ने फाइनल में बनाई जगह

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इंडिया चैंपियंस ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इस वजह से पाकिस्तान अब सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। इन दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेला जाना था। टीम ने इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में खेलने से मना कर दिया था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है