30 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दिसम्बर 30, 2024

Spread the love
Jasprit Bumrah, Yashasvi Jaiswal, IND vs AUS, Tilak Varma (Photo Source: X)

1. भक्ति भाव में लीन है तिलक वर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं। हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में पुडुचेरी को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस बीच, तिलक वर्मा टीम और अपने अच्छे प्रदर्शन की कामना करने के लिए गुजरात के मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे। तिलक ने भक्ति-भाव में लीन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो सुर्खियां बटोर रही है।

2. “I Believe in Myself…”- यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क को दिया तगड़ा जवाब, जानें पूरा मामला

दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी पनप रही थी। मिचेल स्टार्क ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए अपने स्पेल के दौरान बेल्स बदल दिए। स्टार्क को माइंड गेम्स खेलते देख यशस्वी ने भी बेल्स बदल दिए। यशस्वी के बेल्स बदलने के बाद मिचेल स्टार्क ने उनसे कहा, “अंधविश्वास (Superstitious) तुम वहां क्या कर रहे थे”। इसका जवाब देते हुए यशस्वी ने कहा, “मैं अपने ऊपर भरोसा करता हूं, इसीलिए यहां पर खड़ा हूं।” 

3. यशस्वी जायसवाल के साथ हुआ धोखा, Snickometer में नहीं दिखी हरकत फिर भी अंपायर ने दिया आउट…

भारत की दूसरी पारी का 71वां ओवर पैट कमिंस ने डाला, ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने हूक शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स को छूते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास गई, जहां उन्होंने दोनों हाथों से कैच पकड़ा। पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने Caught Behind के लिए अपील की, लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने नकार दिया। कमिंस ने फिर DRS लिया। स्निको मीटर में कोई deflection नहीं दिखा, लेकिन अंपायर ने रिप्ले को देखते हुए यशस्वी को आउट करार दिया।

4. IND vs AUS: 13 साल बाद भारत को मिली मेलबर्न में हार, बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली धमाकेदार जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहां मेजबान टीमने धमाकेदार जीत दर्ज की। टेस्ट मैच की चौथी पारी में कंगारू टीम ने भारत को 155 रन को स्कोर पर आउट कर मैच को 184 रन से अपने नाम किया। इस शानदार जीत के साथ ही सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

5. मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद कैसे WTC Final में पहुंचेगा भारत?

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में 18 मैचों में 9 जीत, 114 पॉइंट्स और 52.78 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होती है तो- टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में श्रीलंका के 2-0 या 1-0 जीतने से फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, अगर SL और AUS के बीच सीरीज 0-0 से ड्रॉ होती है तब भी भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। दूसरी ओर, अगर ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 या 3-1 से जीतता है तो टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।

6. मेलबर्न में टूटा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, मैच देखने आए फैंस ने पांच दिन में बना दिया नया कीर्तिमान

ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का क्रेज अलग ही लेवल पर है। इस मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में फैंस काफी बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘पांचवें दिन इस समय दर्शक संख्या 51371 है। अब तक कुल 350700 दर्शक इस टेस्ट के दौरान मौजूद रहे हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में छह दिन के टेस्ट में 350534 दर्शक पहुंचे थे।”

7. BGT 2024-25: क्या मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल सच में थे आउट? रोहित शर्मा ने किया हैरतअंगेज खुलासा

रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘Snicko में यह नहीं दिखा था लेकिन नंगी आंखों से डिफ्लेक्शन देख सकता था। ऐसा देखकर यह लग रहा था कि उन्होंने गेंद को छुआ है लेकिन हम फैसले के गलत साइड आकर गिरे।’

8. यशस्वी जायसवाल के विवादित आउट के फैसले से नाखुश हैं सुनील गावस्कर, थर्ड अंपायर को जमकर लगाई फटकार

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘अगर यहां डिफ्लेक्शन है भी या नहीं भी है यह ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है। आखिर हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? Snicko में फ्लैट लाइन देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया। यह ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है। हालांकि आप इसको लेकर फैसला ना ले।

अगर हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रिजल्ट भी उसी के तहत आना चाहिए। Snicko में नजर कुछ और आया था और फैसला काफी अलग था। अगर आपके पास सबूत है तो टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल वैसे ही किया जाना चाहिए। मैं थर्ड अंपायर के इस फैसले से नाखुश हूं।’

9. पापा Jasprit Bumrah पर काफी गर्व है बेटे Angad को, ये इंस्टा स्टोरी आपका दिल जीत लेगी

MCG टेस्ट मैच में Jasprit Bumrah ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। जिस गेंद से उन्होंने पंजा लिया था, उस गेंद को लेकर बुमराह की वाइफ ने इंस्टा स्टोरी लगाई। तस्वीर में बुमराह के बेटे Angad के हाथ में वो गेंद हैं, जिससे उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। वाइफ संजना गणेशन ने तस्वीर पर लिखा- Proud Of Dadda, Today And Everyday।

10. रविचंद्रन अश्विन का जो पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल उसको लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘अच्छे लीडर तब उभर कर आते हैं जब वो एक स्क्रैप के लिए संकल्प दिखाते हैं।’ हालांकि उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, ‘यह ट्वीट उन लोगों के लिए नहीं है जिनका खुद का फैन क्लब है।’

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है