30 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन – मार्च 30, 2025 4:48 अपराह्न

1) बैन लगने के बाद भी नहीं सुधरे हार्दिक पांड्या, फिर से की दोहराई पुरानी गलती, लगा जुर्माना
पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जारी टूर्नामेंट के 18वें संस्करण के मैच 9वें मैच में स्लो ओवर रेट बनाए रखा था, जिस वजह से उनके ऊपर मैच के बाद जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक मीडिया रिलीज में कहा गया है, “मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 9 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी। चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”
2) “उन्हें फिर से कप्तानी करनी चाहिए”- एमएस धोनी को लेकर संजय मांजरेकर का हैरान करने वाला बयान
भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शनिवार को कहा कि एमएस धोनी अगर आईपीएल 2025 में कप्तानी फिर से शुरू करते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में अधिक योगदान दे सकते हैं। उनका मानना है कि धोनी के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मांजरेकर ने तर्क दिया कि वर्ल्ड कप विजेता को चेन्नई की टीम सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। एमएस धोनी द्वारा खुद को बैटिंग ऑर्डर में नीचे रखने के फैसले के कारण फैंस काफी निराश हुए। संजय मांजरेकर ने जियो स्टार से कहा, ”मैं बड़ी तस्वीर देखना चाहूंगा। अगर आप इस साल देखेंगे और पिछले साल भी, धोनी एक खिलाड़ी से ज्यादा एक ब्रॉन्ड की तरह खेल रहे हैं। जब वे प्लेइंग इलेवन चुनते हैं, तो वे अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं चुनते क्योंकि एमएस वहां मौजूद हैं। एमएस धोनी उनके लिए बोनस हैं। उनकी भूमिका अलग है।”
3) GT के खिलाफ अपनी 3 गेंदों की पारी में रोहित ने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने
आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 160 रन ही बना पाई। इस तरह गुजरात ने सीजन की पहली जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरे मैच में हार मिली। रोहित शर्मा ने इस मैच में फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने आईपीएल में 600 चौके पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो मात्र चौथे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले शिखर धवन, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा किया था और अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
4) हार्दिक पांड्या के साथ मैदान में हुई भिड़ंत को लेकर साई किशोर का बड़ा बयान, बोले- “मैदान के अंदर ऐसा ही होना….”
आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस मैच के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात के गेंदबाज साई किशोर के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी, जो सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच, मैच के बाद साई किशोर ने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी भिड़ंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के बाद साई किशोर ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बताया, वो मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए। फील्ड के अंदर कोई भी विपक्षी होता है, लेकिन हम इन चीजों को पर्सनली नहीं लेते हैं। हम अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं और मेरे हिसाब से मैच ऐसा ही होना चाहिए।
5) IPL 2025 का पहला बवाल, हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच नैनों से चलीं तलवारें; अंपायर ने…
IPL 2025 अभी तक शांत स्वभाव में चल रहा था, लेकिन 18वें सीजन के 9वें लीग मैच में पहला बवाल सामने आया। हालांकि, ये भी कहा जा सकता है कि बवाल होते-होते बच गया, क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटन्स के स्पिनर साई किशोर बीच मैदान एकदूसरे के आमने-सामने खड़े हो गए। दोनों के बीच नैनों से तलवारें चल गईं। ऐसे में अंपायर ने आकर बीच-बचाव किया और दोनों को अलग कर दिया। हालांकि, मैच के बाद सब नॉर्मल हो गया। दोनों दो साल पहले गुजरात टाइटन्स के लिए साथ खेले हैं।
6) सनराइजर्स हैदराबाद 300 बना पाएगा या नहीं? कोच मुथैया मुरलीधरन ने विपक्षी टीमों को डराया
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन बॉलिंग कोच और मेंटॉर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि एसआरएच इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनने पर नजर गड़ाए हुए है। सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैं, जिसके लिए टीम तैयारी कर रही है। मैच की पूर्व संध्या पर मुरलीधरन ने कहा है कि टीम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली पर कायम रहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच में 286 रन बनाए थे, एक समय ऐसा लगा था कि टीम 300 के आंकड़ा को पार कर जाएगी। मुरलीधरन ने कहा, ”प्रेस ने (हमारे लिए) 300 का टारगेट बनाया है। लेकिन हमने करीब-करीब उसको हासिल कर लिया था। 286, 287। आप नहीं जानते ये होगा या नहीं। दो बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने होंगे और वहां तक ले जाना होगा। क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है।”
7) कुलदीप यादव ने सुनील नरेन से सीखा ये हुनर, खुद किया कबूल; बोले- अब लगता है कि वह बिल्कुल सही थे
भारत के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव ने आईपीएल 2025 के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन की शान में कसीदा पढ़ा है। कुलदीप ने नरेन से एक हुनर सीखा है। 30 वर्षीय कुलदीप ने कबूल किया कि नरेन ने ‘लेंथ गेंदबाजी’ करने का महत्व सिखाया, जिससे उन्हें और अधिक प्रभावी स्पिनर बनने में मदद मिली। कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा हैं। वहीं, 36 वर्षीय नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हैं। हालांकि, दोनों केकेआर के लिए लंबे समय तक साथ में खेल चुके हैं। कुलदीप हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम में थे।
8) सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी तेजतर्रार गेंद, मैदान पर गिर पड़े, वाइफ देविशा का रिएक्शन वायरल
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 9वें लीग मैच में शानदार लय में नजर आ रहे थे। वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मुंबई इंडियंस को मैच में जीवित किए हुए थे। हालांकि, एक गेंद उनके सीधे हेलमेट पर लगी और वे जमीन पर गिर पड़े। जल्द ही फीजियो और डॉक्टर मैदान पर आ गए। इस दौरान उनकी पत्नी देविशा का रिएक्शन देखने लायक था। वह बहुत ही मायूस नजर आईं। हालांकि, जल्द ही वे बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए, लेकिन उनकी एकाग्रता भंग हो गई और वे ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए।
9) KKR की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खराब स्वास्थ्य के बाद फिट हुआ ये घातक खिलाड़ी!
KKR: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 31 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अब इस मैच से पहले ही केकेआर के लिए बड़ी खबर सामने आई है। स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन फिट हैं और उनके इस मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होने की पूरी संभावना है और वह ट्रेनिंग करने भी लौटे हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं खेले थे।