1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया सिडनी पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
2. कथित तौर पर भारतीय फैन को पीटने पर, ऑस्ट्रेलियाई फैन को MCG से किया गया बाहर, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई फैन भारतीय फैन को मैच के दौरान स्टैंड में कथित तौर पर पीटता हुआ नजर आया। इस घटना के बाद, इस फैन को सुरक्षाकर्मियों द्वारा ऐतिहासिक MCG ग्राउंड से बाहर कर दिया गया।
3. Sam Kontas की इस हरकत की वजह से स्टीव स्मिथ ने युवा खिलाड़ी को कहा- पागल?
स्टीव स्मिथ ने 7Cricket को बताया कि, ‘सैम कोंस्टास पागल हैं। मुझे ऐसा लगता है कि इस मैच में उन्होंने काफी लुफ्त उठाया है। यही नहीं उनके आने से टीम में भी ऊर्जा काफी बढ़ गई है। वो टीम में काफी आत्मविश्वास लाए हैं और काफी अच्छा लग रहा है कि उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की। मुझे ऐसा लगता है कि युवा खिलाड़ी का भविष्य काफी उज्जवल है।’
4. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दर्ज की चौंकाने वाली गिरावट, देखें आंकड़े
विराट कोहली की अगर पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में शतकीय पारी को छोड़ दें, तो कोहली का जारी BGT सीरीज में पिछली पांच पारियों का स्कोर 7, 11, 3, 36 और 5 रन है। जारी सीरीज के दौरान विराट का औसत 27 का रहा। दूसरी ओर, कप्तान रोहित शर्मा का तो और भी बुरा हाल है। दूसरे बच्चे के जन्म के चलते वह पहला टेस्ट नहीं खेले थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनका स्कोर 3, DNB, 6, 10, 3 और 9 रहा। जारी सीरीज में हिटमैन रोहित 6.20 की मामूली औसत से सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं।
5. BGT 2024-25: ‘हम अंत तक लड़ना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके’, मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद बोले रोहित शर्मा
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार के बाद, कप्तान रोहित ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- बहुत निराशाजनक, ऐसा नहीं है कि हम लड़ाई न करने के इरादे से गए थे, हम अंत तक लड़ना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके। आखिरी सेशन का आकलन करना कठिन होगा। हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया और हमने ऑस्ट्रेलिया को खेल में वापस आने दिया।
6. बड़ी खबर! सिडनी टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा: रिपोर्ट्स
30 दिसंबर, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद रोहित के कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो 37 वर्षीय खिलाड़ी अपना आखिरी रेड बाॅल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल सकते हैं।
7. बड़ी खबरः ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुए जसप्रीत बुमराह
आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर कैटेगरी में नॉमिनेट किया है। साल 2024 में जसप्रीत बुमराह ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 13 मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट लिए हैं, जिसमें पांच 5 विकेट-हॉल शामिल हैं। तेज गेंदबाज इस साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
8. ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद ट्रैविस हेड के अजीबोगरीब सेलिब्रेशन पर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
पैट कमिंस ने टीम के मीडिया मैनेजर से बात करते हुए कहा कि, ‘यह होल इन वन था। दरअसल, सॉरी मैं यह बात समझ नहीं पाया था। मैं इसे आपको समझा सकता हूं। उनकी उंगलियां काफी गर्म थी और वो यह इशारा कर रहे थे कि अपनी उंगली को बर्फ के कप में रख रहे हैं। यह सिर्फ मजाक था। यह काफी फनी था, इसके अलावा कोई और बात नहीं थी।’
9. मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ट्रैविस हेड ने आखिर क्यों की गेंदबाजी? कप्तान पैट कमिंस ने किया खुलासा
पैट कमिंस ने बताया, “हम ओवर रेट के मामले में थोड़ा पीछे थे, इसलिए हमने सोचा, ट्रैव को वहां ले आएं, इससे हमें इसमें मदद मिल सकती है।”