
1) विराट कोहली की चोट ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दी बड़ी अपडेट
गुजरात टाइटंस ने 02 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया था। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम के लिए यह आईपीएल 2025 में पहली हार थी। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी, जिसे देखकर उनके फैंस टेंशन में आ गए। हालांकि इसी बीच टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि चिंता की बात नहीं है।
2) रोहित शर्मा को मिला कीरोन पोलार्ड का सपोर्ट, फ्लॉप शो पर बैटिंग कोच ने क्या कहा
कीरोन पोलार्ड ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले कहा, ”रोहित का नाम इतिहास में, रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज है। वह खेल का लीजैंड है। कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर उसका आकलन नहीं होना चाहिए।’’ पोलार्ड ने कहा कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उन पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ”कई बार आप रन नहीं बना पाते। एक खिलाड़ी के तौर पर वह अपने खेल का मजा ले रहा है और उस पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, ”मुझे यकीन है कि वह एक बड़ी पारी खेलेगा और हम उसकी तारीफों के पुल बांधते दिखेंगे। फिर हम किसी नए गर्म मुद्दे पर बात करेंगे।”
3) रहाणे से अनबन और…, इस कारण से यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा मुंबई टीम का साथ
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल ने मुंबई टीम के सेटअप से परेशान होकर उसे छोड़ने का फैसला लिया। मैनेजमेंट उन पर लगातार दबाव बना रही थी, जिससे वे खुश नहीं थे। मैनेजमेंट के अलावा यशस्वी के मुंबई टीम की फर्स्ट क्लास टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ भी रिश्ते ठीक नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच अनबन 2022 में शुरू हुई थी, जब मुंबई की घरेलू टीम के कप्तान ने कथित तौर पर यशस्वी को साउथ जोन के रवि तेजा को स्लेजिंग करने के लिए बाहर भेज दिया। इसके अलावा, पिछले सीजन में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद, मुंबई के कोच ओमकार साल्वी और रहाणे ने ओपनर के शॉट चयन पर सवाल उठाए थे। यहां तक कि यह भी दावा किया गया कि 23 वर्षीय ने हताशा में दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के किटबैग को लात मार दी थी।
4) दिल्ली में ही होगा IND vs SA टेस्ट मैच, प्रदूषण के सवाल को लेकर BCCI बोला, “हर साल नहीं होता…”
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 नवंबर तक दिल्ली में होना है, जो इस वक्त चर्चा बटोर रहा है। दरअसल, दिल्ली में उस वक्त काफी ज्यादा प्रदूषण होता है। एयर क्वालिटी खराब रहती है और सरकार को हर साल गाइडलाइन भी जारी करनी पड़ती है। इसके चलते ही भारत-साउथ अफ्रीका के मैच को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस बीच बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने दिल्ली में मैच आयोजित करने के फैसले का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक देवजीत सैकिया ने बताया, “हमने सभी कारकों पर विचार किया है और सभी से चर्चा करने के बाद रोटेशन पॉलिसी अपनाई है। प्रदूषण की समस्या हर साल नहीं होती”।
5) सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कही दिल की बात, क्या बोले KKR के कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद पर 80 रन से मिली जीत के बाद अजिंक्या रहाणे ने अपनी दिल की बात कही है। साथ ही उन्होंने इस मैच में जीत के मायने भी बताए। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहाकि उनकी टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और वह भी बड़े अंतर से। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स को 120 रन पर आउट कर दिया। रहाणे ने मैच के बाद कहाकि यह मैच हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण था। जीतना और बड़े अंतर से जीतना जरूरी था। हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी।
6) रोहित शर्मा फिर फंसे मुश्किल में! जहीर खान के साथ चैट हुई लीक; बोले- जब जो करना था…
लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, मगर इस मैच से पहले एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, उनका एलएसजी के मेंटोर जहीर खान के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस के खेमे में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें, जहीर पहले मुंबई इंडियंस के कोच थे। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा जहीर खान से कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘जो जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है।’
7) सुनील नरेन हैं KKR के लिए खरा सोना, दोहरा शतक पूरा कर साबित की लॉयल्टी; कोई IPL गेंदबाज ऐसा ना कर पाया
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम है। एमआई और सीएसके ने जहां 5-5 बार खिताब जीते हैं, वहीं केकेआर तीन बार ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही है। कोलकाता ने पिछले सीजन ही तीसरी बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया था, इससे पहले टीम गौतम गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 में खिताब जीती थी। पिछले 12-13 सालों में केकेआर का आईपीएल में सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा और इस दौरान कई कप्तान बदले, मगर एक खिलाड़ी था जो लगातार टीम के साथ बना रहा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सुनील नरेन है।
8) ’15-20 लोग तो पहले ही तुम्हारे खिलाफ हैं’, हार्दिक पांड्या ने अश्विनी कुमार को क्यों चेताया?
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को कैप्टन हार्दिक पांड्या ने गुरुमंत्र दिया है। मुंबई की पिछली जीत के हीरो इस युवा गेंदबाज को पांड्या ने याद दिलाया कि कि जो बीत गया वो बीत गया, प्लान पर काम करते रहो। मुंबई इंडियंस के कैप्टन ने अपने युवा गेंदबाज से कहा कि उसे हमेशा खुद पर यकीन करना होगा। 15-20 लोग तो पहले ही तुम्हारे खिलाफ हैं। अगर खुद पर भरोसा डगमगाया तो कुछ नहीं कर पाओगे। उनका भरोसा प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों की तरफ था। अश्विनी कुमार ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही कोलकाता नाइटराइडर्स के 4 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम किरदार निभाया था।