
आईपीएल के 18वें सीजन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं। हैदराबाद ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च टोटल बनाया। टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। बता दें कि, SRH की टीम अपना ही रिकॉर्ड (287/3) तोड़ने से चूक गई।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जोफ्रा आर्चर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लुटाए 76 रन
जोफ्रा आर्चर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 76 रन दिए। इन आंकड़ों से वह आईपीएल इतिहास में चार ओवरों में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में मोहित शर्मा को पीछे छोड़ा जिन्होंने पिछले सीजन गुजरात की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवरों में 73 रन दिए थे। इस लिस्ट में बेसिल थम्पी तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन दिए थे।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पैल-
- 0/76 – जोफ्रा आर्चर बनाम RR, 2025
- 0/73 – मोहित शर्मा बनाम DC, 2024
- 0/70 – बेसिल थम्पी बनाम RCB, 2018
- 0/69 – यश दयाल बनाम KKR, 2023
- 1/68 – रीस टॉपली बनाम SRH, 2024
- 1/68 – ल्यूक वुड बनाम DC, 2024
राजस्थान ने आर्चर को 12.50 करोड़ में खरीदा था
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपयों में खरीदा। उन्होंने 2020 में फ्रेंचाइजी के लिए शानदार खेल दिखाया था और 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। आर्चर को 2022 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, लेकिन वह अनफिट रहने के चलते नहीं खेल पाए। 2023 सीजन में उन्होंने सिर्फ पांच खेले और पिछले सीजन भी वह इंजरी के चलते लीग में नहीं खेल पाए थे।