
इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस लीग में भाग हमेशा ही लेना चाहते हैं। आईपीएल में कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गई है। सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई धाकड़ खिलाड़ियों को इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा गया है।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें पहले तो फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया लेकिन अंतिम समय में उन्होंने आईपीएल में भाग न लेने का मन बना लिया और वह किसी न किसी कारण से इस मैच में खेल नहीं पाए। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1- हैरी ब्रूक 2025 में

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईपीएल 2024 में भाग इसलिए नहीं ले पाए थे क्योंकि उनकी दादी का निधन हो गया था। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस शानदार खिलाड़ी को 6.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि हैरी ब्रूक आईपीएल 2025 में भी भाग नहीं ले रहे हैं
दरअसल हैरी ब्रूक इंग्लैंड टीम की ओर से आगामी मुकाबलों में भाग लेना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल से दूरी बना ली है। बीसीसीआई ने हाल ही में यह नियम लागू किया था कि जो भी खिलाड़ी 2025 में भाग नहीं लगा वह अगले 2 साल तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगा।
2- ग्लेन मैक्सवेल 2019 में

आईपीएल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भाग नहीं लिया था। ग्लेन मैक्सवेल का मानना था कि इस समय वह मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से उन्होंने खुद को कुछ समय के लिए अनुपलब्ध कर दिया है।
यही नहीं ग्लेन मैक्सवेल ने यह भी कह दिया था कि अगर उनके दोस्त या टीम के साथियों को मानसिक परेशानी को लेकर उनसे बात करनी है तो वह खुलकर कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन आईपीएल 2018 में निराशाजनक रहा था और आईपीएल 2025 में उन्हें पंजाब किंग्स टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।
3- जसप्रीत बुमराह 2023 में

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 में पीठ में दर्द की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। 2022 सीजन में उन्हें काफी बड़ी चोट लगी थी जिसकी वजह से वह आईपीएल 2023 सीजन में खेल नहीं पाए थे।
4- सुरेश रैना 2020 में

सुरेश रैना की 2020 में व्यक्तिगत जिंदगी काफी मुश्किल भरी थी। उनके परिवार वालों पर अटैक हुआ था जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के बायो बबल को छोड़ना पड़ा था। सुरेश रैना अपने परिवार वालों के साथ थे और इसी वजह से वह आईपीएल 2020 में भाग नहीं ले पाए थे।
सुरेश रैना का मानना था कि उनके परिवार वालों को उसे समय उनकी काफी जरूरत है और इसी वजह से वह 2020 संस्करण में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
5- मार्क वुड 2021 में

मार्क वुड का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। हालांकि घातक तेज गेंदबाज 2021 सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। मार्क वुड चाहते थे कि वह मुश्किल समय पर अपने परिवार वालों के साथ समय गुजरे और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था।
एक वजह यह भी थी कि इंग्लैंड को इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और फिर टी20 वर्ल्ड कप भी था और मार्क वुड अपने शरीर को इन दोनों ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए आराम देना चाहते थे।