भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट क्रिकेट की आईसीसी टॉप 30 रैंकिंग बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हुए हैं। पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रहा है। 2024-25 सीजन में रोहित शर्मा ने 12 पारी में 11.83 के औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं।
एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में सिर्फ तीन रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में भारतीय कप्तान छह रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे।
सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की रैंकिंग में भी गिरावट देखने को मिली है और अब वो 20वें पायदान पर आ चुके हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ सात रन बनाए थे जबकि शानदार बल्लेबाज दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। बता दें कि, विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में धमाकेदार शतक जड़ा था।
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने
इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। ब्रूक ने पिछली तीन पारी में 116.33 के औसत से 173 रन, 123 रन और 55 रन बनाए हैं।
ब्रूक ने अपने ही टीम के साथी जो रूट को पछाड़कर पहला पायदान हासिल किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने को देखेंगे।
इंग्लैंड की बात की जाए तो टीम को अब तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेलना है जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर से हो रही है। ब्रूक आगामी टेस्ट मैच में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे और इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को देखेंगे।