इंग्लैंड में आयोजित इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम की कप्तान नट सीवर-ब्रंट इंजरी के कारण बाकी के 2 मैचों से बाहर हो गई हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कप्तान की इंजरी की पुष्टि करते हुए बताया कि, नट सीवर-ब्रंट को सीरीज के दौरान ही ग्रोइन इंजरी (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) हो गई है। इस वजह से वह बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हालांकि, बोर्ड ने उनके आगामी वनडे सीरीज तक पूरी तरह स्वस्थ हो जाने की उम्मीद जताई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होगी।
6) बेन स्टोक्स ने किस पर फोड़ा इंग्लैंड की हार का ठीकरा, बताए हार के 2 मुख्य कारण
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार का ठीकरा अपने गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों पर फोड़ा है। उन्होंने हार के 2 मुख्य कारण बताते हुए कहा कि पहला जब पहली पारी में इंग्लैंड ने 211 के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे तब उनके गेंदबाज भारतीय पारी को नहीं समेट पाए और टीम इंडिया ने बोर्ड पर 587 रन लगा दिए जिससे उनपर दबाव पड़ा। वहीं भारत के इस विशाल स्कोर के सामने मात्र 84 के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, जिससे वह बैकफुट पर आ गए थे। हालांकि हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप और दोनों बल्लेबाजों के शतकों के दम पर टीम 407 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी।
7) WTC पॉइंट्स टेबल में भारत ने खोला जीत का खाता, टॉप-2 में नहीं बना सके जगह; AUS ने छीना नंबर-1 का ताज
WTC 2027 Updated Points Table- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को बुरी तरह रौंद 5 मैच की टेस्ट सीरीज में ना सिर्फ 1-1 की बराबरी की, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में जीत का खाता भी खोला है। दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाकर बर्मिंघम में 58 साल में पहला टेस्ट जीता। इस जीत के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड के बाद चौथे पायदान पर है। लीड्स टेस्ट हारने की वजह से भारत के खाते में 50 प्रतिशत अंक ही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को एक बार फिर हरा पॉइंट्स टेबल में बाजी मार ली है। कंगारुओं ने श्रीलंका से नंबर-1 का ताज छीन लिया है।
8) 1971 में इंग्लैंड में मिली थी पहली जीत, जानिए अब तक भारत ने कितने मैचों में मारी बाजी
भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड को एजबेस्टन में 336 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत को इंग्लैंड में पहली जीत 1971 में मिली थी। अजित वाडेकर के नेतृत्व में तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से भारत ने अब तक कुल 10 मैच जीते हैं। इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच विराट कोहली ने जीते हैं। कोहली ने तीन बार टेस्ट मैच जीता है, वहीं महान कपिल देव दो बार टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। एजबेस्टन में 336 रनों से जीत हासिल करते ही शुभमन गिल ने बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।








