
1. ‘सच कहूं तो, मुझे एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच की राइवलरी पसंद नहीं आई’ – वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर
जेसन होल्डर ने कहा, “अगर आप एक पीढ़ी को और दुनिया को इंस्पायर कर रहे हैं, तो हमें साथ आने का कोई रास्ता खोजना होगा। मैं समझता हूं कि मैदान के बाहर यह राइवलरी कितनी बड़ी है। लेकिन अगर कोई बदलाव होना है, तो यह क्रिकेट के मैदान से शुरू हो सकता है। चीजों को बेहतर बनाने का एक तरीका यह है कि भारत और पाकिस्तान खेल के जरिए एक साथ आएं। अगर यह खेल के लेवल पर मुमकिन है, तो शायद यह रोजमर्रा की जिंदगी में भी मुमकिन हो जाए। लड़ाई और तनाव को रोकना बहुत बड़ी बात होगी।”
2. AUS vs ENG 5th Test, Day 5: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज 4-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां एशेज टेस्ट पांच विकेट से जीतकर एक मुश्किल सीरीज के बाद 4-1 से शानदार जीत हासिल की, और रिटायर हो रहे उस्मान ख्वाजा को शानदार विदाई दी। नर्वस दिख रही मेजबान टीम ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट गंवा दिए, जिसे उन्होंने पांचवें दिन लंच के बाद हासिल किया।
कैमरन ग्रीन 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे और एलेक्स कैरी 16 रन पर थे। ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रैविस हेड (29) और जेक वेदरल्ड (34) के साथ-साथ कप्तान स्टीव स्मिथ (12) और ख्वाजा के विकेट गंवाए, जिन्होंने 88 टेस्ट के करियर के बाद रिटायर होने से पहले अपनी आखिरी पारी में छह रन बनाए।
3. IND vs NZ: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं तिलक वर्मा: रिपोर्ट्स
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआत 21 जनवरी से नागुपर में होगी। इंडियन एक्सप्रेस की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिलक को पेट में चोट लगी है, जिसके कारण वह ब्लैक कैप्स के खिलाफ आगामी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे।
4. श्रेयस अय्यर की होगी T20 World Cup स्क्वाड में एंट्री, लेंगे चोटिल तिलक वर्मा की जगह?
भारत के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा की टेस्टिकुलर टॉर्शन सर्जरी हुई है, जिसकी वजह से वह न्यूजलैंड के खिलाफ आने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज से बाहर हो सकते हैं। तिलक को दोबारा मैदान पर उतरने के लिए रिहैबिलिटेशन में कम से कम चार हफ्ते लगेंगे, जिससे 7 जनवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर भी संदेह पैदा हो गया है।
इस बीच, श्रेयस अय्यर एक संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर सामने आए हैं। अय्यर, जो हाल ही में चोट से ठीक होकर वापस आए हैं, उन्हें हैदराबाद के क्रिकेटर की जगह इंडिया की टी20आई टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि, यह अभी ऑफिशियल नहीं है, लेकिन मुंबई के इस बैट्समैन को तिलक की जगह लेने के लिए सबसे आगे माना जा रहा है, जिससे तीन साल से ज्यादा समय बाद टी20आई टीम में उनकी वापसी हो सकती है।
5. एशेज में उस्मान ख्वाजा की भावुक विदाई, पत्नी की आंख में दिखे खुशी के आंसू, देखें वीडियो
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) ने गुरुवार को एक बेहद भावुक पल देखा, जब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी आखिरी पारी खेली। ख्वाजा के लिए यह मुकाबला बेहद खास था और उन्होंने खुद माना कि बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले ही भावनाएं उन पर हावी थीं। आउट होने के बाद जब वह पवेलियन की ओर लौटे, तो उन्होंने हेलमेट उतारा और पूरे मैदान का अभिवादन किया। उन्होंने चारों ओर बल्ला लहराया, दर्शकों की ओर फ्लाइंग किस दी और मैदान को चूमते हुए घुटनों के बल झुक गए। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी भी काफी ज्यादा भावुक नजर आईं।
6. Vijay Hazare Trophy में हार्दिक पांड्या का धमाका: 19 गेंदों में अर्धशतक, 9 छक्कों की बौछार!
हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में 19 गेंदों में फिफ्टी बनाकर धमाका कर दिया। इस भारतीय ऑलराउंडर ने चंडीगढ़ के खिलाफ बड़ौदा के लिए नौ छक्के लगाए, जिससे 2025-26 एडिशन में उनकी टीम का कैंपेन मजबूत हुआ। भाई क्रुणाल के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या 21वें ओवर में 123-4 के स्कोर पर आए और आते ही अटैक करना शुरू कर दिया, उन्होंने अपनी पहली पांच गेंदों में तीन छक्के लगाए।
उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें तरनप्रीत सिंह के ओवर में 27 रन भी शामिल थे। पांड्या ने 31 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें दो चौके और नौ ऊंचे छक्के शामिल थे, उनका स्ट्राइक रेट 241.94 था, जिसके बाद 30वें ओवर में जगजीत सिंह ने उन्हें आउट कर दिया।
7. वनडे सीरीज में नजरअंदाज किए जाने वाले के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे में जड़ा रिकाॅर्ड तोड़ शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में नजरअंदाज किए जाने के बाद, जारी विजय हजारे ट्राॅफी में शतकीय पारी खेलकर अपना लोहा मनवाया है। गायकवाड़ ने यह पारी उस समय खेली, जब टीम का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ, और 52 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
मुकाबले में गायकवाड़ 131 गेंदों में 134* रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके साथ ही अब गायकवाड़ विजय हजारे ट्राॅफी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गायकवाड़ के अब इस टूर्नामेंट में कुल 15 शतक हो गए हैं और उन्होंने अंकित बावने की बराबरी कर ली है।
8. VHT 2025-26: सरफराज खान ने रचा इतिहास! मात्र 15 गेंदों में ठोका टूर्नामेंट इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक शानदार पारी खेली और टूर्नामेंट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाकर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम से बाहर किए गए सरफराज ने जोरदार जवाब देते हुए पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में 50 रन बनाए। उनकी तूफानी पारी 20 गेंदों में 62 रन पर खत्म हुई, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे।
सरफराज ने बड़ौदा के अतीत शेठ का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2020-21 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। अपने भाई मुशीर के आउट होने के बाद 57/1 के स्कोर पर आने के बाद, उन्होंने बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं किया और पहली ही गेंद से बॉलिंग पर हमला बोल दिया। इस तूफानी शुरुआत ने नेशनल टीम में वापसी के लिए उनकी भूख को दिखाया, खासकर गोवा के खिलाफ पहले 75 गेंदों में 157 रन (14 छक्के, 9 चौके) जैसी घरेलू परफॉर्मेंस के बाद।









