ACC Mens U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से दी करारी शिकस्त

दिसम्बर 14, 2025

Spread the love
India U19 vs Pakistan U19 (Image Credit- Twitter X)

भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच आज 14 दिसंबर, रविवार को जारी अंडर 19 एशिया कप 2025 एक मुकाबला खेला गया। ग्रुप ए से यह पांचवां मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें मैन इन ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रनों से जीत हासिल की है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अंडर 19 भारतीय टीम ने 241 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन जब पाकिस्तान इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह भारत की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 150 रनों पर ढेर हो गई, व मैच में उसे 90 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

भारत बनाम पाकिस्तान, अंडर 19 एशिया कप मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवरों में 240 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। हालांकि, इस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, पिछले मैच के शतकवीर व इनफाॅर्म वैभव सूर्यवंशी 5 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सैयम के खिलाफ काॅट एंड बोल्ड हो गए।

इसके बाद कप्तान आयुष मातरे 38 और आरोन जाॅर्ज ने 85 रनों की पारी खेल, टीम इंडिया की पारी को संभाला। अंत में टीम के लिए विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु ने 22 और कनिष्क चौहान ने 46 रनों की पारी खेली, और टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

लेकिन इसके बाद जब पाकिस्तान भारत से मिले 241 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 41.2 ओवरों में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाक टीम के लिए हुसैफा एहसान ने 70 रनों की बेस्ट पारी खेली। इसके अलावा और कोई पाक बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

दूसरी ओर, भारत की अंडर 10 टीम की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा किशन कुमार सिंह को 2 विकेट मिले। साथ ही खिलान पटेल व वैभव सूर्यवंशी के हाथ भी 1-1 सफलता लगी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है